Home Remedies to get Rid of Back Acne: आजकल बदलती लाइफस्टाइल के कारण बहुत से लोगों को स्किन प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पीठ पर होने वाले एक्ने की समस्या बहुत कॉमन हो गई है. यह किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है. आपको बता दें कि यह एक्ने का सबसे मुख्य कारण होता है नेचुरल तेल तो हमारी स्किन पर पाया जाता है. इसके साथ ही यह जेनिटक कारणों से भी हो सकता है. अगर आप भी पीठ पर एक्ने की समस्या से परेशान है तो हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं जिससे आप तुरंत इस समस्या से मुक्ति पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
नीम का पाउडर का करें इस्तेमाल
आपको बता दें कि नीम स्किन की बहुत सी परेशानियों को दूर करने में मदद करता है. इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं जो पीठ पर होने वाले एक्ने से हमें मुक्ति दिलाने में मदद करता है. इसे यूज करने के लिए आप सबसे पहले नीम पाउडर लें और उसमें नटमेग पाउडर पाउडर मिला दें. फिर उसमें एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिलाएं. इस पेस्ट को पूरे पीठ पर लगाएं और कम से कम 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में ठंडे पानी से इसे धो लें. इसे यूज करने के कम से कम 2 घंटे तक बॉडी पर साबुन का प्रयोग ना करें.
बाथ पाउडर इस तरह बनाएं
नटमेग पाउडर- 1/2 चम्मच
फ्लैक्स सीड्स- 2 चम्मच
ऑरेंज के छिलके का पाउडर- 1/2 चम्मच
इन तीनों चीजों को पानी में मिलाकर नहाएं. कुछ ही दिनों में आपको बॉडी एक्ने से मुक्ति मिल जाएगी.
टी-ट्री ऑयल करें उपयोग
आपको बता दें कि टी-ट्री ऑयल में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं. इससे पीठ पर होने वाले एक्ने की समस्या दूर होती है. इसे यूज करने के लिए सबसे पहले चम्मच नारियल तेल और उसमें 6 से 7 बूंदे टी-ट्री डालकर अच्छे से मिक्स करें. फिर इससे पीठ पर मालिश करें और रात भर के लिए छोड़ दें दूसरे दिन इसे पानी से साफ कर लें.
ये भी पढ़ें-
Kitchen Tips: चावल को कीड़े लगने से बचाना चाहते हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें
जानिए Shweta Tiwari का फिटनेस सीक्रेट और बढ़ती उम्र में भी दिखें हमेशा जवां