नई दिल्ली: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) बॉक्स ऑफिस के बाद अब 15 अप्रैल को अपनी ओटीटी रिलीज के जरिए ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने की तैयारी कर रही है. फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. 2022 में अक्षय की यह पहली फिल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई और ओटीटी पर आने वाली भी पहली फिल्म है. प्राइम वीडियो पर इससे पहले अक्षय की ‘बेलबॉटम’ (BellBottom) आयी थी, जो पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और लगभग एक महीने बाद ही ओटीटी पर आ गयी थी.
240 देशों में हो रही है स्ट्रीमिंग
‘बच्चन पांडेय’ का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है, जबकि निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं. फिल्म में अक्षय के साथ कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिज, अरशद वारसी ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं. प्राइम वीडियो पर फिल्म की स्ट्रीमिंग 240 देशों में की जा रही है.
ओटीटी रिलीज पर अक्षय कुमार ने कही ये बात
फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, “बच्चन पांडे एक आउट-एंड-आउट कॉमेडी-एंटरटेनर हैं और मैं इस फिल्म को उन दर्शकों के लिए लाने के लिए काफी उत्साहित हूं, जो मनोरंजन की खुराक से चूक गए हैं. पूरी तरह से एक्शन से भरा हुआ है. ड्रामा और कॉमेडी, दर्शक अब अपने लिविंग रूम में आराम से फिल्म का आनंद ले सकते हैं.”
ये है फिल्म की कहानी
बच्चन पांडेय में अक्षय एक गैंगस्टर के रोल में हैं, जबकि कृति सेनन मायरा देवकर नाम का किरदार निभा रही हैं, जो एक उभरती हुई निर्देशक है और असली गैंगस्टर पर फिल्म बनाना चाहती है. खोजबीन करने पर मायरा को बच्चन पांडेय यानी बाघवा मिलता है, जो बेहद खूंखार और एक आंख वाला है. बच्चन पांडेय की एक हिस्ट्री भी है.
यह भी पढ़ें: जब-जब रणबीर के साथ लहंगा-साड़ी पहने सजकर निकलीं आलिया, शादीशुदा कपल भी हुए फेल
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें