नई दिल्ली: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को पर्दे पर कई यादगार एक्शन भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. हालांकि, कई लोगों को यह याद नहीं होगा कि उन्होंने ‘खिलाड़ी 420’ और ‘अजनबी’ में भी यादगार निगेटिव किरदार निभाए हैं. अब, कई सालों के बाद, एक बार फिर वह एक विलेन के रूप में लौट रहे हैं. ऐसे में ‘बच्चन पांडे’ (Bachchhan Paandey) देखिए हुए हम आश्चर्यचकित नहीं हो सकते कि क्या एक बार फिर वह स्क्रीन पर बुरे होने के लिए तैयार हो गए. अब खुद अक्षय ने भी इस फिल्म के किरदार को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
अक्षय को इस काम में आया मजा
अक्षय कुमार, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी और बच्चन पांडे के निदेशक, फरहाद सामजी ने बीते दिन एक इंटरव्यू में इस बारे में काफी बात की है. फरहाद सामजी ने बताया कि हमने अक्षय कुमार से पूछा था कि क्या फिल्म साइन करने की यह वजह है कि उन्होंने लंबे समय से नकारात्मक भूमिका नहीं निभाई थी. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कर दी. उन्होंने कहा कि उन्हें इसमें बहुत मजा आया. ‘खिलाड़ी 420’ और ‘अजनबी’ जैसी फिल्मों में खलनायक 2 घंटे के लिए नायक पर हावी हो जाता है, और यह केवल अंतिम 10-15 मिनट में होता है कि नायक खलनायक पर हावी हो जाता है.
इस जगह नहीं बन सकते ‘बच्चन पांडे’
अक्षय से उस एक जगह के बारे में भी पूछा गया जहां उनका डर और आक्रामकता, जो हम ‘बच्चन पांडे’ में पर्दे पर देख रहे हैं, वास्तविक जीवन में काम नहीं करते हैं. बिना किसी हिचकिचाहट के, सुपरस्टार ने जवाब दिया कि उनका घर एकमात्र ऐसी जगह है जहां वह उस डर को नहीं दिखा सकते, आक्रामकता, अहंकार, कुछ भी यानी घर वह जगह है जहां वह बच्चन पांडे नहीं हो सकते.
18 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
‘बच्चन पांडे’ का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है और जी स्टूडियो और अनिल थडानी की एए फिल्म्स द्वारा संयुक्त रूप से वितरित किया गया है. इसमें पंकज त्रिपाठी, अभिमन्यु सिंह, संजय मिश्रा और प्रतीक बब्बर भी हैं. यह फिल्म 18 मार्च को होली के मौके पर पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इसे भी पढ़ें: Rakhi Sawant और Urfi Javed ने साथ लगाए जाम, ट्रोल करके लोगों ने सिखाई शराफत
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें