Sunday, January 30, 2022
HomeखेलAustralian open 2022, Nadal vs Berrettini Live Streaming: जानें कब, कहां और...

Australian open 2022, Nadal vs Berrettini Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें नडाल और बेरेटिनी का मुकाबला


Image Source : GETTY IMAGES
नडाल और बेरेटिनी की फाइल फोटो

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के मेंस सिंगल्स सेमीफाइनल में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन राफेल नडाल के सामने माटेओ बेरेटिनी की चुनौती होगी। अपने रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम की तलाश में उतरे नडाल के लिए बेरेटिनी का सामना करना कतई आसान नहीं होने वाला है। विश्व के नंबर 7 खिलाड़ी इटली के बेरेटिनी जिस तरह से खेल दिखा रहे हैं, वैसे में वो नडाल के सामने काफी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। फिलहाल, नडाल के पास रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच की तरह रिकॉर्ड 20 ग्रैंडस्लैम है। लेकिन फेडरर और जोकोविच के इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होने से नडाल के लिए इतिहास रचने का ये सबसे बेहतरीन मौका है। अब देखना दिलचस्प होगा कि नडाल इसमें कितने कामयाब हो पाते हैं…

नडाल के सेमीफाइनल तक का सफर:

क्वार्टरफ़ाइनल में डेनिस शापोवालोव को 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से हराया
राउंड 4 में एड्रियन मन्नारिनो को 7-6 (14/12), 6-2, 6-2  से हराया
राउंड 3 में करेन खाचानोव को 6-3, 6-2, 3-6, 6-1 से हराया
राउंड 2 में यानिक हनफमैन को 6-2, 6-3, 6-4 से हराया
राउंड में मार्कोस गिरोन को 6-1, 6-4, 6-2 से हराया

माटेओ बेरेटिनी के सेमीफाइनल तक का सफर:
क्वार्टरफाइनल में गेल मोनफिल्स को 6-4, 6-4, 3-6, 3-6, 6-2 से हराया
राउंड 4 में पाब्लो कारेनो-बुस्टा को 7-5, 7-6 (7/4), 6-4  से हराया
राउंड 3 में कार्लोस अल्काराज़ को 6-2, 7-6 (7/3), 4-6, 2-6, 7-6 (7/5) से हराया
राउंड 2 में स्टीफन कोज़लोव को 6-1, 4-6, 6-4, 6-1 से हराया
राउंड 1 में ब्रैंडन नकाशिमा को 4-6, 6-2, 7-6 (7/5), 6-3 से हराया

हेड टू हेड: नडाल बनाम बेरेटिनी 2019 यूएस ओपन सेमीफाइनल में सिर्फ एक बार एक-दूसरे का सामना किया, जहां नडाल ने अपने इतालवी प्रतिद्वंद्वी को सीधे सेटों में 7-6 (8/6), 6-4, 6-1 से हराया।

नडाल और बेरेटिनी के बीच सेमीफाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा?
नडाल और बेरेटिनी के बीच सेमीफाइनल मैच 27 जनवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे खेला जाएगा।

नडाल और बेरेटिनी के बीच सेमीफाइनल मैच किस चैनल पर प्रसारित किया जाएगा?
नडाल और बेरेटिनी के बीच सेमीफाइनल मैच का प्रसारण Sony Six चैनल पर किया जाएगा।

नडाल और बेरेटिनी के बीच सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
नडाल और बेरेटिनी के बीच सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv और JioTV पर की जाएगी।





Source link

  • Tags
  • Australian Open 2022
  • Matteo Berrettini Live Streaming
  • Nadal vs Berrettini
  • Other Sports Hindi News
  • rafael nadal
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular