Highlights
- दानिल मेदवेदेव ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया
- सेमीफाइनल मुकाबले में मेदवेदेव ने स्टेफानोस सिटसिपास को 7-6 (5), 4-6, 6-4 और 6-1 मात दी
- फाइनल में दानिल मेदवेदेव की टक्कर राफेल नडाल से होगी
मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन और दुनिया के नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में मेदवेदेव ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास को 7-6, 4-6, 6-4, 6-1 से मात दी।
फाइनल में मेदवेदेव का सामना 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन राफेल नडाल से होगा।
मेदवेदेव ने पहले सेट मे आक्रामक शुरुआत की लेकिन सिटसिपास ने भी बराबरी की टक्कर दी। टाईब्रेक तक पहुंचे सेट को मेदवेदेव ने 7-6 से अपने नाम कर लिया। हालांकि दूसरे सेट में सिटसिपास ने मेदवेदेव की सर्विस ब्रेक करते हुए सेट को 6-4 से अपने नाम कर लिया।