Tuesday, December 28, 2021
HomeखेलAustralian Open: टूर्नामेंट से पहले एंड्री रुबलेव पाए गए कोरोना से संक्रमित

Australian Open: टूर्नामेंट से पहले एंड्री रुबलेव पाए गए कोरोना से संक्रमित


Image Source : GETTY
Australian Open: Andrey Rublev the latest to test positive for COVID

रूस के टेनिस स्टार और दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी एंड्री रुबलेव सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। रुबलेव को 1 जनवरी से एटीपी कप में खेलना था, लेकिन अब उनका खेलना चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों में कोविड से कई खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं।

दुनिया के तीन शीर्ष खिलाड़ी राफेल नडाल, शापोवालोव और अब रुबलेव ने हाल ही में अबू धाबी टूर्नामेंट में खेलने के लिए कोविड टेस्ट कराया था, जहां वे कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, दोनों खिलाड़ी भी कोविड से संक्रमित मिले थे।

सोमवार को रुबलेव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा, “मैं आपके साथ कुछ साझा करना चाहता हूं। मैं इस समय बार्सिलोना में हूं, जहां मैंने कोविड का टेस्ट कराया था, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। मैं इस समय क्वारंटीन में हूं और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। मैं एटीपी कप और ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी करने में लगा था। मुझे ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा।”

टीम इंडिया में कप्तानी के बंटवारे को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

रुबलेव ने कहा, “जो कुछ हो रहा है उससे मैं बहुत परेशान और चिंतित हूं। मैं जल्द से जल्द ठीक होकर टूर्नामेंट में वापसी करूंगा।”





Source link

Previous articleहिजबुल्लाह पर सना हवाईअड्डे के जरिए सऊदी अरब को निशाना बनाने का आरोप
Next articleनए Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 4 जनवरी को लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro, प्री-बुकिंग हुई शुरू…
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular