File photo of Australia Womens Cricket Team
ICC Cricket World Cup 14th match of the 2022: टी20 विश्व कप के 14वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने वेस्टइंडीज की कठिन चुनौती है। कंगारू टीम ने टूर्नामेंट के अपने तीनों मुकाबले जीते हैं, वहीं वेस्टइंडीज को पिछले मुकाबले में भारत के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर अपने स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी से काफी उम्मीद है वहीं, वेस्टइंडीज की टीम का दारोमदार डिएंड्रा डॉटिन पर है।
वेस्टइंडीज महिला टीम: डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज, किशिया नाइट, स्टैफनी टेलर, शेमेन कैंपबेल, चेडियन नेशन, चिनेल हेनरी, आलिया एलेने, अनीसा मोहम्मद, शकीरा सेलमैन, शमिलिया कॉनेल, एफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, राशदा विलियम्स, चेरी एन फ्रेजर
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: राचेल हेन्स, एलिसा हीली, मेग लैनिंग, एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, अलाना किंग, अमांडा वेलिंगटन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन, जेस जोनासेन, ग्रेस हैरिस, निकोला केरी, एनाबेल सदरलैंड