नमस्कार, इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 का 38वां मैच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए अबुधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ रही है। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का यह पांचवा मैच है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अबतक खेले गए 4 मैचों में से तीन में जीत दर्जकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। ऐसे में आज का मुकाबला टीम के लिए करो या मरो का हो गया है।
वहीं वेस्टइंडीज की टीम खिताब का बचाव करने में कामयाब नहीं हो सकी है। टीम टूर्नामेंट के तीन मैचों में हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में उसकी कोशिश होगी की वह लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच में जीत के साथ अपने अभियान का अंत करें। हालांकि अगर ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।