Thursday, December 23, 2021
HomeखेलAUS vs ENG 2nd Test Live Score Updates: ऑस्ट्रेलिया दूसरे एशेज टेस्ट...

AUS vs ENG 2nd Test Live Score Updates: ऑस्ट्रेलिया दूसरे एशेज टेस्ट में जीत के करीब


Australia vs England 2nd Day Night Test at Adelaide Oval Live Cricket Score and Updates: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को एडिलेड में दूसरे दिन-रात्रि एशेज क्रिकेट टेस्ट में जीत के लिए 468 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य देने के बाद चौथे दिन स्टंप तक इंग्लैंड के 82 रन के स्कोर पर चार विकेट झटककर जीत की ओर कदम बढ़ाए. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी नौ विकेट पर 230 पर घोषित की और शाम के हालात का फायदा उठाते हुए दूधिया रोशनी में इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को निशाना बनाया. मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने दिन के अंतिम ओवर में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) का विकेट झटका, जिन्होंने 24 रन बनाए.

इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए इतिहास रचना होगा, क्योंकि वेस्टइंडीज ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट पर 418 रन बनाकर चौथी पारी में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा कर टेस्ट जीतने का कारनामा किया था. एडिलेड में चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने वाली सफल टीम ऑस्ट्रेलिया रही है, जिसने 1901-02 में छह विकेट पर 315 रन बनाकर इंग्लैंड को हराया था. जूझ रही इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद (Haseeb Hameed) फिर फ्लॉप हो गए. वह झाय रिचर्डसन के पहले ही ओवर में खाता खोले बिना विकेटकीपर को कैच दे बैठे.

इंग्लैंड के बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सके
रोरी बर्न्स (34) और डेविड मलान (20) ने 44 रन की साझेदारी निभा ली थी. पर मलान भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और तेज गेंदबाज माइकल नेसर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) से एक बार मलान का कैच भी छूट गया था. बर्न्स भले ही एलबीडब्ल्यू फैसले को बदलवाने में सफल रहे, लेकिन वह भी रिचर्डसन (Jhye Richardson) की गेंद पर स्मिथ को कैच देकर आउट हो गए.

ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 230 पर घोषित की पारी
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने बीच के सत्र में दूसरी पारी नौ विकेट पर 230 पर घोषित कर दी. पहली पारी के शतकवीर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और ट्रेविस हेड (Travis Head) 51-51 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. कैमरून ग्रीन ने नाबाद 33 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने दिन-रात्रि टेस्ट के शाम के सत्र में तेजी से रन जुटाए. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने रविवार को तीन विकेट जल्दी चटकाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने डिनर तक अपनी कुल बढ़त 350 रन के पार पहुंचा दी थी.

लाबुशेन और हेड ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई बढ़त
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 45 रन से की. टीम ने सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस, स्टीव स्मिथ और रात्रि प्रहरी माइकल नेसेर के विकेट जल्दी गंवाए, जिसके बाद लाबुशेन और हेड ने दूसरी पारी में टीम का स्कोर चार विकेट पर 134 रन तक पहुंचाकर कुल बढ़त 371 रन की कर दी. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दिन का खेल शुरू होने से पहले वार्म अप के दौरान चोटिल हो गए. रूट के पेट में गेंद लगी जिसके बाद उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. रूट को हालांकि कोई गंभीर चोट नहीं लगी और वह बाद में फील्डिंग के लिए भी उतरे.

इंग्लैंड को मिली कुछ जल्दी सफलताएं
कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स की मौजूदगी में इंग्लैंड ने जल्दी सफलताएं हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने तीन गेंद के भीतर नेसर और हैरिस के विकेट गंवाए. नेसेर (03) को जेम्स एंडरसन ने बोल्ड किया जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर जोस बटलर ने हैरिस (23) का शानदार कैच लपका. बटलर ने ब्रॉड की अगली गेंद पर स्मिथ (06) का कैच टपका दिया. ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्मिथ हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और ओली रोबिनसन की गेंद पर बटलर को कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 55 रन हो गया.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे
डिनर के बाद हेड और लाबुशेन अर्धशतक जमाने के तुरंत बाद बड़े शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए. रूट (27 रन देकर दो विकेट) ने अपनी ऑफ स्पिन से एलेक्स कैरी (06) और मिशेल स्टार्क (19) को आउट किया. रिचर्डसन (08) के आउट होने के बाद स्मिथ ने दूसरी पारी भी घोषित करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए है.



Source link

Previous articleSports Weekly Wrap-up (13-19 Dec): बीते हफ्ते खेल की दुनिया में इन खबरों ने बटोरी सुर्खियां
Next article12 people have died and many others were injured by severe flooding in northern Iraq | तूफान और बारिश से एरबिल में 15 क्षेत्रों को हुआ नुकसान, 12 लोगों की हो गई मौत – Bhaskar Hindi
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular