australia vs england ashes 2021
Highlights
- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है
- दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है
- मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है
नमस्कार, इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज से एशेज सीरीज 2021-22 की शुरुआत हो रही है। दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। वहीं सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज पैट कमिंस अगुआई कर रहे हैं।
वहीं इंग्लैंड का नेतृत्व मौजूदा समय बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज जो रूट के हाथों में है। ऐसे में सीरीज के इस पहले मुकाबले में रूट की कोशिश होगी वह जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया में अपने अभियान की शुरुआत करें। आपको बता दें कि दोनों ही टीमें हाल ही में कई तरह के विवादों से निकल बाहर आई है। इस कारण इनके सामने चुनौती होगी वह मैदान पर किस तरह से एक दू दूसरे के साथ पेश आते हैं।
LIVE Score AUS vs ENG 1st Test
ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड, उस्मान ख्वाजा, माइकल नेसर, झे रिचर्डसन , मिशेल स्वेपसन।
इंग्लैंड टीम: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (सी), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जॉनी बेयरस्टो, क्रेग ओवरटन , डेनियल लॉरेंस, डोमिनिक बेस, ज़क क्रॉली।