Saturday, January 8, 2022
HomeखेलAUS v ENG: जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से 3 साल बाद निकला...

AUS v ENG: जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से 3 साल बाद निकला टेस्ट शतक, बना दिया ये शानदार रिकॉर्ड


Image Source : GETTY
AUS v ENG: जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से 3 साल बाद निकला टेस्ट शतक, बना दिया ये शानदार रिकॉर्ड

सिडनी  में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट में तीसरे दिन जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से शानदार शतक निकला। बेयरस्टो ने 138 गेंद में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से टेस्ट करियर का अपना 7वां शतक पूरा किया। मौजूदा एशेज सीरीज में किसी इंग्लिश खिलाड़ी के बल्ले से निकला ये पहला शतक है।

जॉनी बेयरस्टो ने इस पारी के साथ ही टेस्ट में 3 साल से भी ज्यादा समय से चले आ रहे शतक के सूखे को भी समाप्त कर दिया। इससे पहले उन्होंने नवंबर 2018 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 110 रनों की पारी खेली थी। 

यही नहीं, बेयरस्टो ने 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामलें में पूर्व इंग्लिश कप्तान एलिस्टर कुक की बराबरी कर ली है। बेयरस्टो और कुक के नाम ऑस्ट्रेलिया में 2-2 शतक दर्ज हैं।

2011 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक

2 – जॉनी बेयरस्टो

2 – एलेस्टेयर कुक
1 – इयान बेल
1 – मैट प्रायर
1 – डेविड मलान
1 – बेन स्टोक्स

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट पर 258 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयरस्टो 103 और जैक लीच 4 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 158 रन पीछे है। इससे पहले बेन स्टोक्स ने 91 गेंद में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रन का योगदान दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 416/8 के स्कोर पर घोषित की।

 





Source link

  • Tags
  • ashes series
  • aus vs eng
  • Australian Cricket Team
  • Cricket Hindi News
  • england cricket team
  • Jonny Bairstow Century
  • Jonny Bairstow Test Century
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular