Karolina Pliskova ruled out of Australian Open due to hand injury
Highlights
- कैरोलिना प्लिसकोवा ने चोट के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन से अपना नाम वापिस ले लिया
- आस्ट्रेलियाई ओपन अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की
- साल का पहला ग्रैंडस्लैम आस्ट्रेलियन ओपन 17 जनवरी से शुरू होगा
विश्व की पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा ने हाथ में चोट के कारण अगले महीने होने वाले आस्ट्रेलियाई ओपन से अपना नाम वापिस ले लिया है। आस्ट्रेलियाई ओपन अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट किया कि आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना ।’’
इससे पहले प्लिसकोवा ने सोशल मीडिया पर लिखा था ,‘‘ अभ्यास के दौरान मेरे दाहिने हाथ में चोट लग गई। अब एडीलेड, सिडनी और आस्ट्रेलियाई ओपन नहीं खेल सकूंगी।’’ बता दें कि साल का पहला ग्रैंडस्लैम आस्ट्रेलियन ओपन 17 जनवरी से शुरू हो रहा है।