Sunday, January 23, 2022
HomeखेलAUS Open: सानिया-राम की जोड़ी मिक्सड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में

AUS Open: सानिया-राम की जोड़ी मिक्सड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में


Image Source : GETTY
सानिया मिर्जा की फाइल फोटो

Highlights

  • सानिया मिर्जा और राजीव राम आस्ट्रेलियाई ओपन के मिक्सड डबल्स के क्वार्टर फाइनल मे
  • मिर्जा और राजीव राम ने एलेन पेरेज और मात्वे मिडलकूप को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
  • सानिया को महिला युगल के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा था

भारत की सानिया मिर्जा और अमेरिका के उनके जोड़ीदार राजीव राम ने आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिक्सड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मिर्जा और राजीव राम ने रविवार को एलेन पेरेज और मात्वे मिडलकूप को सीधे सेट में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

भारत और अमेरिका की गैरवरीय जोड़ी ने दूसरे दौर के मुकाबले में पेरेज और नीदरलैंड के मिडलकूप की जोड़ी को 7-6 (8/6),6-4 से हराया। क्वार्टर फाइनल में सानिया और राम की भिड़ंत सैम स्टोसुर और मैथ्यू एबडेन तथा जेमी फोरलिस और जेसन कुब्लर की आस्ट्रेलियाई जोड़ियों के बीच होने वाले दूसरे दौर के मुकाबले की विजेता जोड़ी से होगी। सानिया और राम ने पहले दौर में सर्बिया की एलेक्सांद्रा क्रुनिच और निकोला केसिच की जोड़ी को हराया था। 

6 बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सानिया को महिला युगल के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा था। मौजूदा सत्र के बाद संन्यास की घोषणा करने वाली सानिया टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बची हैं। सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में शनिवार को मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया की दारिजा जुराक श्रेबर की जोड़ी पहले दौर में ही हार गई थी।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Secret Dark Mystery in Himlands DAY 16

Redmi Note 11 ग्लोबल वेरिएंट 26 जनवरी को होगा लॉन्च, ऑनलाइन रिटेलर साइट पर हुआ लिस्ट!