नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच ऑटो सेक्टर में मांग लगातार जारी है. इस दौरान पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. जनवरी की तरह ही फरवरी में कार निर्माता कंपनियां बाजार में अपने नए प्रॉडक्ट उतारने जा रही हैं.
इस महीने टाटा और हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी कारें पेश की हैं, वहीं अब अगले महीने भी कुछ कंपनियां नई कारें लेकर आ रही हैं. नजर डालते हैं इन कारों पर
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार खरीदनी चाहिए या पेट्रोल-डीजल कार? यहां जानिए दोनों के फायदे और नुकसान
Audi Q7 facelift
फेसलिफ्ट Audi Q7 3 फरवरी को भारतीय बाज़ार में दस्तक देगी. कंपनी ने इच्छुक ग्राहकों के लिए अपनी ऑर्डर बुक पहले ही खोल दी है और एसयूवी का उत्पादन भी जोरों पर शुरू हो गया है. नई एसयूवी भारत में दो इंजन वैरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में आएगी.
Maruti Suzuki Baleno facelift
मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट को अगले महीने भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है. कार का उत्पादन पहले ही शुरू हो चुका है. हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. नई बलेनो में अंदर से कई कॉस्मेटिक अपडेट होंगे.
ये भी पढ़ें-जनवरी में लॉन्च हुईं ये बेहतरीन बाइक्स, माइलेज और कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
Kia Carens
Kia India की नई Carens को अगले महीने भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है. कंपनी ने भारत में कार के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है और इच्छुक ग्राहक अपनी कार को 25,000 रुपये में रिजर्व करवा सकते हैं. नई Carens को छह-सीट और सात-सीट लेआउट दोनों विकल्पों में लॉन्च किया जाएगा.
Lexus NX 350h
नई लेक्सस 350एच की प्री-बुकिंग भारतीय बाजार में शुरू हो गई है. माना जा रही है कि ये फरवरी में लॉन्च हो सकती है.हालांकि, नई NX 350h की लॉन्च डेट को लेकर लेक्सस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लॉन्च होने पर, NX 350h को तीन वैरिएंट विकल्पों – एक्सक्लूसिव, लक्ज़री और F-स्पोर्ट में पेश किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Audi A3, Auto News, Car Bike News, Kia motors, Maruti Suzuki Baleno