Jobs
oi-Pallavi Kumari
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने 18 अक्टूबर 2021 से शुरू होने वाली एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड aupravesh2021.com और allduniv.ac.in पर जारी किए हैं। ऐसे में जो छात्र इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रवेश परीक्षा के लिए एग्जाम देना चाहते हैं तो वह इस वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम 2021 में भाग वाले रजिस्टर्ड छात्र कोर्स बीसीए, बी.एड, एम.एड, एलएलबी, एलएलएम, एमए, एम.कॉम, एमएससी, एमबीए, ईटीसी का चयन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर, 2021 थी। जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी कर ली है, वे ही इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एयू एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा तिथि से हमेशा एक सप्ताह पहले जारी किया जाता है। यूजीएटी, पीजीएटी परीक्षाएं 18 अक्टूबर को होंगी।
यूजीएटी परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाती है। जिसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। सभी प्रश्न 2 अंक के होंगे। वहीं दूसरी ओर पीजीएटी परीक्षा के पेपर में उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषयों की संख्या के आधार पर 100 या 150 प्रश्न होंगे।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाइट पर aupravesh2021.com और allduniv.ac.in जाएं।
– इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर आपको University Of Allahabad Admissions लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
-अब एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
-इसमें एंट्रेस एग्जाम PGAT के लिंक पर क्लिक करें।
-अब इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कोर्स के चुनाव के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करें।
-सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगा। इसे आप डाउनलोड और प्रिंट आउट ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- जानिए कब से मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
English summary
AU Admit Card 2021: Allahabad University UGAT, PGAT admit card release