Friday, December 24, 2021
Homeमनोरंजन'Atrangi Re Review: सारा, धनुष और अक्षय की लव-स्टोरी है 'चकरघिन्नी', जानिए...

Atrangi Re Review: सारा, धनुष और अक्षय की लव-स्टोरी है ‘चकरघिन्नी’, जानिए कैसी है फिल्म!


नई दिल्ली: ‘अतरंगी रे’ की कहानी ऐसी सतरंगी है कि आपके दिमाग का घनचक्कर होना तय है. जितना मजा इस मूवी में आता है, जितने ठहाके देखने वाले लगाते हैं, उतने ही स्टोरी उन्हें घुमा देने वाली है. ऐसे में कुछ अलग की उम्मीद कर रहे लोगों को ये मूवी काफी पसंद आने वाली है, लेकिन सीधी सादी रोमांटिक, म्यूजिकल लव स्टोरी समझकर आने वालों को कुछ झटके भी लग सकते हैं

फिल्म- अतरंगी रे
डायरेक्टर- आनंद एल रॉय
रिलीज की तारीख- 24 दिसम्बर
स्टार कास्ट- अक्षय कुमार, सारा अली खान, धनुष, सीमा विश्वास, आशीष वर्मा आदि
कहां देख सकते हैं- डिज्नी हॉट स्टार पर
स्टार रेटिंग- 3.5

कहानी है फिल्म की जान

इस मूवी के रिव्यू करने में एक दिक्कत ये हैं कि स्टोरी ही इस मूवी की जान है, और कुछ भी लिखते समय उसके खुल जाने का डर है. फिर भी सामान्य तौर पर स्टोरी है एक ऐसी बिंदास लड़की रिंकू सूर्यवंशी (सारा अली खान) की, जिसके माता पिता नहीं है, वो 14 साल की उम्र से 24 साल की उम्र तक घर से 7 बार अपने उस आशिक के साथ घर से भाग चुकी है, जिसे कोई पहचानता ही नहीं. ये कहानी बिहार के सीवान जिले में बुनी गई है, रिंकू की हरकतों से परेशान नानी और उसके मामा उसको नशीली दवा की डोज देकर उसका पकड़वा विवाह करवा देते हैं, दिल्ली में MBBS की पढ़ाई कर रहे विशु (धनुष) के साथ. जिसकी उसी हफ्ते अपनी प्रेमिका से सगाई होने वाली है. तब वो उसे अपने आशिक और पेशे से जादूगर सज्जाद अली (अक्षय कुमार) के बारे में बताती है. 

सब गोलमाल है

लेकिन ‘अतरंगी रे’ इस फार्मूले पर बनी है कि जो होता है, वो दिखता नहीं है और जो दिखता है वो होता नहीं है. इस मूवी को देखकर कभी ‘ लगे रहो मुन्नाभाई ‘ की याद आएगी तो कभी जया बच्चन की मूवी ‘ गुड्डी ‘ की, या फिर कॉमेडी मूवी गोलमाल सीरीज ‘ गोलमाल अगेन ‘ की.

दमदार डायलॉग जीतेंगे दिल 

आपको बताएं कि इस मूवी का मजबूत पक्ष क्या है? तो स्क्रीन प्ले और डायलॉग इस मूवी की जान हैं, ‘ हम हनुमान जी का प्रसाद नहीं जो किसी ने हाथ बढ़ाया और उसे मिल गया.. हम तो शिवजी का धतूरा हैं, मुंह से जाएंगे तो फिर पीछे से ही बाहर आएंगे ‘. सबसे ज्यादा मारक डायलॉग्स सारा के ही हिस्से आए हैं. हिमांशु शर्मा को इन सबका क्रेडिट जाता है, हिमांशु ने स्थानीय स्टाइल को पकड़ते हुए शब्दों की बाजीगरी दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.  कई सारे कॉमिक सीक्वेंस मूवी में आपकी दिलचस्पी लगातार बनाए रखते हैं.

सभी ने किया जबरदस्त काम  

सारा का किरदार भी ऐसा रचा गया है कि अक्षय और धनुष जैसे मंझे कलाकारों के बीच भी फिल्म की हीरो वही लगती हैं, ऐसा लगता है कि वो ‘ चमेली की शादी ‘ की चमेली और ‘ मर्द ‘ की रुबिया को टक्कर देने के लिए इस मूवी में उतरी हैं. वही बिंदास अंदाज, वही बेपरवाह सी लड़की, जिसे घरवालों की किसी भी धमकी से डर नहीं लगता, आप ये भी कह सकते हैं कि वो अमृता सिंह पर भी भारी पड़ गई हैं. सबसे खास बात है डायरेक्टर आनंद एल राय ने बावजूद सारा के दमदार रोल के ना धनुष के किरदार को कमजोर किया है और ना ही अक्षय के. बल्कि सारा की दादी के किरदार में सीमा विश्वास और धनुष के दोस्त के रोल में आशीष वर्मा को भी भरपूर स्पेस दिया है.

धनुष ने दिलाई रांझणा की याद 

धनुष हमेशा की तरह सदाबहार हैं, वही ‘रांझणा’ वाले कुंदन जैसे धीमे-धीमे हिंदी बोलने वाला तमिल लड़का, जो इंटेंस लव में भरोसा करता है. अक्षय का रोल शुरू में गेस्ट रोल जैसा दिखेगा, लेकिन बाद में आपको लगेगा कि ‘गॉड तुसी ग्रेट हो के लीड रोल जैसा रोल है उनका, खासतौर पर क्लाइमेक्स में अक्षय चरम पर हैं. उन्होंने ये रोल शायद अपनी प्रयोगधर्मी आदत के तौर पर कुबूला है.

गाने भी हैं जबरदस्त

फिल्म का एक और मजबूत पक्ष है, वो है ए आर रहमान का म्यूजिक और इरशाद कामिल के गीत, ‘जीरो’ में मात खा चुके आनंद एल रॉय ने धनुष, रहमान और इरशाद की तिगड़ी पर फिर से हाथ आजमाया है, काफी हद तक ‘रांझणा’ जैसा ही म्यूजिक है. चकाचक, गरदा और लिटिल लिटिल जैसे गीत आपको पसंद आएंगे, अच्छी तरह फिल्माए भी गए हैं. मूवी में जितने भी सैट लगाए गए हैं, उनके लिए भी सैट डिजाइनर और प्रोडक्शन टीम की तारीफ बनती है.

कहानी में आएगा ट्विस्ट

लेकिन कहानी में जबरदस्त घुमाव है, कई लोगों को ये एकदम ताजा प्लॉट लग सकता है तो वहीं इस कहानी में डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर ने जो लव जेहाद से लेकर ऑनर किलिंग तक का तड़का लगाया है, वो इस प्यारी सी मस्त लव स्टोरी को चक्करघिन्नी बना देता है, उस पर ‘पापा की परी’  को एक नए नजरिए से इस मूवी में पेश किया गया है, जो चर्चा का विषय बन सकता है. ये मूवी 24 दिसम्बर रात 12 बजे से डिजनी हॉट स्टार पर उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें: Aamir Khan और फातिमा सना शेख ने कर ली शादी? जानिए वायरल फोटो का सच

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

  • Tags
  • Aanand L Roy
  • Akshay Kumar
  • Ashish Verma
  • Atrangi Re
  • Atrangi Re Review
  • Atrangi Re Review in hindi
  • Dhanush
  • Film Review
  • Sara Ali Khan
  • Seema Biswas
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular