rushlane की रिपोर्ट के अनुसार, अकेले मार्च 2022 में एथर एनर्जी ने 2591 यूनिट्स सेल कीं। एथर का कहना है कि यह सालाना 120% से अधिक की वृद्धि है। कंपनी ने 1414 यूनिट्स का वॉल्यूम गेन हासिल किया है। कंपनी की सेल्स ग्रोथ 26.89 फीसदी रही है। आंकड़े बताते हैं कि कंपनी ने इस साल की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च 2022 के बीच 7,458 यूनिट्स सेल की हैं। पिछले साल इस दौरान 2,633 यूनिट्स की सेल हुई थी। इस तरह एक साल में 4,825 यूनिट्स के वॉल्यूम गेन के साथ कंपनी की ग्रोथ दोगुनी से ज्यादा हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी देशभर में अपना विस्तार करने के लिए काम कर रही है। उसने क्विक डीलरशिप एक्सपेंशन की योजना भी बनाई है। इसके साथ ही गुवाहाटी, विजयवाड़ा, तिरुपति जैसे शहरों में रिटेल आउटलेट्स शुरू किए हैं। कंपनी ने बेंगलूरू में तीसरा आउटलेट खोला है।
एथर एनर्जी अब 28 शहरों में फैल चुकी है, जहां इसके 34 एक्सपीरियंस सेंटर हैं। दिल्ली के बाद बंगलूरू तीसरा ऐसा शहर है, जहां तीन एक्सपीरियंस सेंटर चल रहे हैं।
बहरहाल, बिक्री के मामले में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) छठी पोजिशन पर है। हाल में कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की वजह से सुर्खियों में है। वित्त वर्ष 2022 में ओला की सेल 14,371 यूनिट रही है। ओला के बाद टीवीएस और रिवोल्ट जैसे ब्रैंड हैं, जबकि बजाज ऑटो (Bajaj Auto) 10वें नंबर पर है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 7,084 यूनिट्स बेचीं हैं।