|
नई दिल्ली, 07 फरवरी। ज्योतिष शास्त्र में चोरी गई वस्तुओं का विचार नक्षत्र के आधार पर किया जा सकता है। कोई वस्तु जिस समय चोरी गई या जिस समय जातक ने देखा कि वस्तु गायब है उस समय जो नक्षत्र हो उसके आधार पर तय किया जाता है किवस्तु किस दिशा में गई है और मिलने की संभावना है या नहीं।
सबसे पहले हमें नक्षत्रों की संज्ञा समझनी होगी। चोरी गई वस्तुओं का विचार करने के लिए नक्षत्रों को चार संज्ञाओं में बांटा गया है। ये चार हैं अंध, मंद, मध्य और सुलोचन। अब देखते हैं किस नक्षत्र में गई वस्तु किस दिशा में मिलेगी और कितने प्रयासों से मिलेगी।