assembly election vote counting 2022 एक बार फिर से शराब दुकान की बंदी को लेकर एक बड़ी खबर है। आगामी 10 मार्च को मेरठ ही नहीं पूरे उप्र में शराब की दुकाने बंद रहेंगी। उप्र के अलावा उत्तरांचल और पंजाब जैसे प्रदेशों में भी चुनावी मतगणना के दौरान शराब की दुकानें बंद रहेगी।
मेरठ
Published: March 09, 2022 09:22:21 am
assembly election vote counting 2022 आगामी 10 मार्च को उप्र विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना होगी। जिसको लेकर निर्वाचन आयोग ने काफी पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं इस दिन मेरठ सहित पूरे पश्चिमी उप्र और प्रदेश में सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे। शराब के ठेके सिर्फ उप्र ही नहीं बल्कि उत्तराखंड और पंजाब में भी बंद रहेंगे। जब तक मतगणना पूरी नहीं हो जाती और चुनाव परिणाम नहीं आ जाते तब तक शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे।
assembly election vote counting 2022 : शराब के शौकीनों को एक और झटका,उप्र सहित इन राज्यों में इस दिन फिर बंद रहेंगे ठेके
बता दें विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतगणना के दिवस यानी 10 मार्च को शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के बालाजी ने जिले में मतगणना के दौरान शांति बनाए रखने के लिए सभी विदेशी मदिरा की दुकानों को मतगणना से पूर्व से ही और मतगणना की समाप्ति तक दुकान बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
अगली खबर