Thursday, December 23, 2021
HomeखेलAshes Series: माइकल वॉन की इंग्लैंड को सलाह, ज्यादा दोस्ताना रवैया ठीक...

Ashes Series: माइकल वॉन की इंग्लैंड को सलाह, ज्यादा दोस्ताना रवैया ठीक नहीं


Image Source : GETTY IMAGES
Michael Vaughan’s advice to England, not too friendly attitude

Highlights

  • पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड की टीम को महत्वपूर्ण सलाह दी
  • बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में इंग्लिश टीम को थोड़ा कठोर बनना होगा: माइकल वॉन
  • इंग्लैंड का लचर प्रदर्शन जारी रहा तो जो रूट को कप्तानी गंवानी पड़ सकती है: आथर्टन

पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड की टीम को महत्वपूर्ण सलाह दी है। वॉन के मुताबिक उनके देश के खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला में बहुत अधिक दोस्ताना रवैया दिखा रहे हैं। वॉन ने सलाह दी कि ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में इंग्लिश टीम को वापसी करनी है तो उन्हें थोड़ा कठोर बनना होगा। 

इंग्लैंड को पहले दो टेस्ट मैचों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी जिससे वह पांच मैचों की श्रृंखला में अभी 0-2 से पीछे चल रहा है। इंग्लैंड की 51 टेस्ट मैच में कप्तानी करके 26 में जीत दिलाने वाले वॉन ने फॉक्स क्रिकेट के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘वे कुछ ज्यादा ही भले बने हुए हैं।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं मैच की सुबह देखता हूं कि वे सभी मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन से बात कर रहे हैं। मैंने स्टीव वॉ के साथ खेल वाले दिनों में कभी बातचीत नहीं की थी। मैंने मैच की सुबह ग्लेन मैकग्रा या शेन वार्न से बात करने की हिम्मत नहीं की। ’’ 

वॉन ने कहा, ‘‘यह सब दोस्ताना है, मैं उनके साथ कठोर रवैया अपनाता। इंग्लैंड को मैदान पर अपना रवैया बदलना होगा। उन्हें बुरा बनना होगा। उन्हें जज्बा दिखाना होगा।’’ एक अन्य पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन ने कहा कि यदि इंग्लैंड का लचर प्रदर्शन जारी रहा तो जो रूट को कप्तानी गंवानी पड़ सकती है। रूट की अगुवाई में इंग्लैंड 23 टेस्ट मैच गंवा चुका है। माइकल आथर्टन ने ‘द टाइम्स’ से कहा, ‘‘यदि दौरे में खराब प्रदर्शन जारी रहा तो रूट का कप्तान पद पर बने रहना मुश्किल है।’’ 





Source link

Previous articleबक्से में 9 महीने से धूल फांक रहा था डेढ़ करोड़ कैश, किसी ने नहीं दिया ध्यान
Next articleVivo V23 Pro के स्पेसिफिकेशन गूगल प्ले कंसोल में लिस्ट, iPhone स्टाइल वाली नॉच में होंगे दो सेल्फी कैमरा!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular