नमस्कार! इंडिया टीवी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट का दूसरे दिन का मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन टीम में वापसी कर रहे ट्रेविस हेड के शानदार शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन छह विकेट पर 241 रन बनाये। ब्रिसबेन में पहले टेस्ट मैच में 152 रन बनाने वाले हेड ने 113 गेंदों पर 101 रन की आक्रामक पारी खेलकर इंग्लैंड को इस डे-नाईट टेस्ट मैच में शुरुआती सफलता का फायदा नहीं उठाने दिया। कैमरन ग्रीन ने भी 74 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं, मार्नस लाबुशेन ने 44 रन बनाये।