Wednesday, December 8, 2021
HomeखेलAshes 2021-22, AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बरपाया कहर, इंग्लैंड...

Ashes 2021-22, AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बरपाया कहर, इंग्लैंड पहली पारी में 147 रनों पर हुआ ढ़ेर


Image Source : GETTY
Australia vs England Ashes 2021-22, 1st Test Match Day-1

Highlights

  • एशेज सीरीज 2021-22 के पहले टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश से बाधित रहा
  • बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट का तीसरा सेशन पूरा नहीं हो सका
  • मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट लिए

एशेज सीरीज 2021-22 के शुरू होते ही यह अपने रोमांच पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज का पहला मैच में ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन वह अपनी पारी में महज 147 रन के स्कोर पर ढ़ेर हो गया।  हालांकि बारिश के कारण टी ब्रेक के बाद तीसरे सेशन का खेल नहीं हो सका और समय से पहले दिन समाप्ति की घोषणा कर दी गई।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की खतरनाक गेंदबाजी के आगे में इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक जोस बटलर ने 39 रनों की पारी खेली। वहीं ओली पोप ने 35 रन बनाए जबकि ओपनर बल्लेबाज हसीब हमीद ने 25 और निचलेक्रम में क्रिस वोक्स ने 21 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड को मिली थी एक ऐसी हार जिसकी ‘चुभन’ से शुरू हुआ एशेज का इतिहास

इंग्लैंड का 10वां विकेट क्रिस वोक्स के रूप में गिरा। इसके साथ ही टी ब्रेक की घोषणा कर दी गई। हालांकि इससे पहले की मैच शुरू होता आसमान में छाए बादल बरसने लगे जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई पारी का खेल शुरू नहीं हो सका।

इससे पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मैच के पहले ओवर की पहली गेंद से ही कहर बरपाना शुरू कर दिया। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की अगुआई करने वाले मिचेल स्टार्क पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्स को बोल्ड कर सनसनी मचा दी।

स्टार्क ने पहली ही गेंद सटीक यॉर्कर के रूप में डाल जो स्विंग करते हुए बर्न्स के लेग स्टंप की गिल्लियों को बिखेर दिया। सिर्फ स्टार्क ही नहीं दूसरी छोर से जोस हेजलवुड ने डेविड मलान को आउट इंग्लैंड को शुरुआत में ही मुश्किल में डाल दिया।

यह भी पढ़ें- ASHES 2021/22: घर में ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा, क्या इंग्लैंड इस बार करेगी पलटवार?

इन दोनों गेंदबाजों से इंग्लैंड की टीम जबतक पार पाते कप्तान पैट कमिंस भी विकेट निकालना शुरू कर दिया और उन्होंने अपने 13.1 की गेंदबाजी में 38 रन खर्च कर इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों का शिकार किया। मैच में स्टार्क और हेजलवुड ने दो विकेट लिए जबकि कैमरन ग्रीन ने एक विकेट हासिल की।





Source link

  • Tags
  • Ashes
  • ashes 2021
  • ashes 2022
  • aus vs eng
  • aus vs eng ashes
  • aus vs eng ashes 2021
  • aus vs eng serie
  • aus vs eng test
  • Australia vs England
  • australia vs england ashes
  • australia vs england ashes 2021
  • australia vs england fixtures australia vs england squads
  • australia vs england live streaming
  • australia vs england schedule
  • australia vs england series
  • australia vs england teams
  • australia vs england telecast australia vs england details
  • australia vs england test
  • australia vs england venues
  • Cricket Hindi News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular