नई दिल्ली. एशेज सीरीज (Ashes Series) में लगातार दो टेस्ट मैच हार चुकी इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारी फेरबदल किया है. खराब प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज रॉरी बर्न्स (Rory Burns) और ओली पोप को टीम से बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को आराम दिया गया है. सफेद गेंद के खतरनाक खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और युवा बल्लेबाज जैक क्राउले को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है. वहीं ब्रॉड की जगह मार्क वुड और वोक्स की जगह बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने ली है.
एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 0-2 से पीछे चल रही है. मेजबान टीम ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया था. उसके बाद एडिलेड में खेले गए डे-नाइट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 275 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इंग्लैंड को सीरीज में वापसी करने के लिए हर हाल में तीसरा मुकाबला जीतना होगा.
यह भी पढ़ें:
हरभजन सिंह राजनीति में जाएंगे या IPL में बनेंगे कोच? जानें भज्जी ने क्या कहा
विराट कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले नहीं होंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल! पिछली बार मचा था बवाल
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: हसीब हमीद, जैक क्राउले, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मार्क वुड, ऑली रॉबिनसन, जैक लीच और जेम्स एंडरसन.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान) , ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashes 2021, Ashes 2021-22, Australia vs England, Jack Leach, Joe Root, Jonny Bairstow, Pat cummins, Stuart Broad