Monday, December 13, 2021
HomeखेलAshes 2021-22 : दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका,...

Ashes 2021-22 : दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, टीम का यह तेज गेंदबाज हुआ चोटिल


Image Source : GETTY
Australian cricket team 

Highlights

  • ऑस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण हेजलवुड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क संभाल रहे हैं
  • ऑस्ट्रेलिया को हेजलवुउ की कमी खलेगी जो अब तक दिन रात के सात टेस्ट में 32 विकेट ले चुके हैं
  • हेजलवुड बाजू में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा एशेज टेस्ट नहीं खेल सकेंगे

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बाजू में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा एशेज टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। हेजलवुड को पहले टेस्ट में नौ विकेट से मिली जीत के दौरान चोट लगी थी। वह आगे की जांच के लिये सिडनी चले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की बाकी टीम सोमवार को एडीलेड रवाना होगी। 

दूसरा टेस्ट गुरूवार से शुरू होगा। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पिछले सप्ताह अभ्यास मैच खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया ए टीम में रहे झाय रिचर्डसन और माइकल नासिर तेज गेंदबाजी में कवर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया टीम में हैं। 

यह भी पढ़ें- PSL : पेशावर जालमी से अलग हुए कमरान अकमल, फ्रेंचाइजी के इस फैसले से हैं निराश

ऑस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण हेजलवुड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क संभाल रहे हैं। आस्ट्रेलिया को हेजलवुउ की कमी खलेगी जो अब तक दिन रात के सात टेस्ट में 32 विकेट ले चुके हैं। उनसे अधिक विकेट दिन रात के टेस्ट में सिर्फ स्टार्क के नाम हैं। 

वहीं एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में जोश हेजलवुड का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर बेशक सिर्फ तीन विकेट लिए लेकिन उनका यह विकेट शुरुआती था जिसके कारण बांकी गेंदबाजों के लिए राह आसान हो गई थी।

यह भी पढ़ें- टीम के खिलाड़ियों के साथ मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं कप्तान रोहित शर्मा

वहीं इसे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपना दमदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को 9 विकेट हराया। इस जीत के साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular