‘Let’s be fair to bowlers’: Tendulkar calls for introduction of new law after bizarre Stokes survival in Ashes 4th Test
Highlights
- मैंने इस तरह की गेंद के साथ ऐसा (गिल्लियों का नहीं गिरना) होते हुए नहीं देखा- पोंटिंग
- आज जैसा हुआ, ऐसा कभी नहीं देखा – ग्रीन की गेंद की रफ्तार 142 किमी प्रति घंटा थी और यह स्टंप पर काफी तेजी से लगी थी- व
इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट में भाग्य ने साथ दिया जो कैमरन ग्रीन की गेंद स्टंप पर लगने के बावजूद वह आउट नहीं हुए लेकिन इस घटना ने महान क्रिकेटर शेन वॉर्न और सचिन तेंदुलकर को ‘संभावित नये नियम शुरू करने’ पर चर्चा करने के लिये बाध्य कर दिया। यह घटना शुक्रवार को चौथे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन घटी जब ऑस्ट्रेलियाई आल राउंडर ग्रीन की कोण लेती गेंद स्टोक्स के ऑफ स्टंप से टकरा गयी।
इससे गिल्लियां हिलीं, पर गिरी नहीं और जस की तस बनी रहीं। मैदानी अंपायर ने रैफरल के लिये पूछा क्योंकि गिल्लियां अपने स्थान से नहीं हटीं थी और स्टंप पर गेंद लगने के बावजूद स्टोक्स को ‘नॉट आउट’ करार दिया गया। उन्होंने 66 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
तेंदुलकर ने इस पर वॉर्न को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘क्या इसके लिये ‘हिटिंग द स्टंप्स’ का एक नियम शुरू कर देना चाहिए जिसमें गेंद स्टंप को हिट करे लेकिन गिल्लियां नहीं गिरें? आपको क्या लगता है? गेंदबाजों के लिये निष्पक्ष होना चाहिए।’’
वॉर्न ने मजाक में कहा कि इस पर बहस की जरूरत है। वॉर्न ने उत्तर दिया, ‘‘दिलचस्प बात और दोस्त इस पर बहस हो सकती है। मैं चर्चा के लिये इसे विश्व क्रिकेट समिति में ले जाऊंगा और फिर आपको बताता हूं। आज जैसा हुआ, ऐसा कभी नहीं देखा – ग्रीन की गेंद की रफ्तार 142 किमी प्रति घंटा थी और यह स्टंप पर काफी तेजी से लगी थी।’’
हालांकि एक अन्य पूर्व स्टाइलिश ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेमियन मार्टिन ने तेंदुलकर के प्रस्ताव पर सीधे, ‘‘नहीं।’’ कह दिया। हालांकि गिल्लियों के नहीं गिरने ने सभी को हैरान कर दिया जिसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग भी शामिल थे।
राहुल द्रविड़ ने दिए संकेत, इन दो खिलाड़ियों को नियमित मौकों के लिए करना होगा इंतजार
पोंटिंग ने ‘चैनल 7’ से कहा, ‘‘मैंने इस तरह की गेंद के साथ ऐसा (गिल्लियों का नहीं गिरना) होते हुए नहीं देखा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसने वास्तव में स्टंप को थोड़ा एक तरफ को हिलाया था। लेकिन गिल्लियां हिलने के बावजूद अपनी जगह पर जस की तस बनी रहीं।’’