नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) डे-नाइट टेस्ट में पिंक-बॉल (Pink Ball Test) से 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में चल रहे डे-नाइट टेस्ट (Aus vs ENG Adelaide Test) के दौरान यह उपलब्धि अपने नाम की. स्टार्क ने इंग्लैंड की पहली पारी में सबसे अधिक 4 विकेट झटके. स्टार्क की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में 236 रन पर ऑल आउट किया. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 473/9 के स्कोर पर घोषित की थी. यानी पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम ने 237 रन की बढ़त हासिल की.
पिंक-बॉल से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर हैं. लेकिन स्टार्क और उनके बीच 18 विकेटों का फासला है. हेजलवुड ने अब तक 7 डे-नाइट टेस्ट में 32 विकेट लिए हैं. तीसरे स्थान पर भी ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन हैं. उन्होंने अब तक खेले 9 पिंक बॉल टेस्ट में 32 विकेट लिए हैं.
अश्विन ने भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लिए
भारत के लिए आर अश्विन (R Ashwin) ने डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए हैं. इसके बाद अक्षऱ पटेल (Axar Patel) का नाम है. उन्होंने पिंक बॉल से एक ही टेस्ट में 11 विकेट लिए हैं.
स्टार्क ने पहली पारी में 4 विकेट झटके
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने ही इंग्लैंड को पहली पारी में पहला झटका दिया था. उन्होंने दूसरे दिन के आखिरी सेशन में इंग्लिश ओपनर रोरी बर्न्स को अपना शिकार बनाया. इसके बाद उन्होंने डेविड मलान का विकेट हासिल किया. मलान 80 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जोस बटलर स्टार्क का तीसरा शिकार बने और फिर उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट कर चौथी सफलता हासिल की. उन्होंने पहली पारी में 16 ओवर में 37 रन देकर कुल 4 विकेट झटके.
‘कोरोना के कारण 24*7 की नौकरी करता रहा…’ BCCI के मेडिकल ऑफिसर ने दिया इस्तीफा
IPL 2022: गौतम गंभीर लखनऊ फ्रेंचाइजी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर बोले- जीत की आग अब भी जल रही
मिचेल ने 9 डे-नाइट टेस्ट में 3 बार 5 विकेट हासिल किए हैं. वो ऐसा करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. मिचेल स्टार्क ने अब तक 62 टेस्ट में 258 विकेट लिए हैं. वो एक पारी में 13 बार 5 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 2 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ashes, Ashes 2021, Ashes 2021-21, Ashes 2021-22, Cricket news, Mitchell Starc, Number Game, Pink Ball Test