ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में तीसरे दिन इंग्लिश कप्तान जो रूट ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। दरअसल, जो रूट एक कैलेंडर ईयर में इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही रूट एक कैलेंडर ईयर में 1500 से ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों के क्लब में भी शामिल हो गए हैं। रूट ये कारनामा करने वाले चौथे कप्तान हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (1656 रन, 2006), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (1595 रन, 2012) और रिकी पोंटिंग (1544 रन , 2005) ने ये कमाल किया था।
रूट का साल 2021 में ये 8वां अर्धशतक हैं और इसके साथ ही इंग्लिश कप्तान इस साल सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
साल 2021 में टेस्ट में सर्वाधिक 50+ स्कोर
8 – जो रूट
7 – दिमुथ करुणारत्ने
6 – लिटन दास
6 – ऋषभ पंत
6 – चेतेश्वर पुजारा
6 – रोहित शर्मा
6 – लाहिरु थिरिमाने
जो रूट दुनिया के 7वें बल्लेबाज है जिसने एक साल के भीतर टेस्ट क्रिकेट में 1500 से ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है।
एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टेस्ट रन:
1788 – 2006 में मोहम्मद युसूफ
1710 – 1976 में विव रिचर्ड्स
1656 – 2008 में ग्रीम स्मिथ
1595 – 2012 में माइकल क्लार्क
1562 – 2010 में सचिन तेंदुलकर
1544 – 2005 में रिकी पोंटिंग
1503 – 2003 में रिकी पोंटिंग
1500 – 2021 में जो रूट