नई दिल्ली. एशेज सीरीज 2021-22 (Ashes Series) के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कर दी है. अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज ट्रेविस हेड की टीम में वापसी हुई है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) और फाइनल के मैन ऑफ द मैच मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को टीम में शामिल नहीं किया गया है. टिम पेन (Tim Paine) ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे.
पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिसन ने अचानक संन्यास ले लिया था, उनकी जगह माइकल नेसर और झाय रिचर्डसन को टीम में शामिल किया है. नेसर और रिचर्डसन ऑस्ट्रेलिया की पेस तिकड़ी मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड का साथ निभांएगे. चोटिल विल पुकोवस्की की जगह मार्कस हैरिस टीम में शामिल हैं. वह डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करेंगे.
एशेज सीरीज की शुरुआत 8 दिसंबर से गाबा के मैदान में पर होगी. इस डे-नाइट टेस्ट मैच को पिंक बॉल (गुलाबी गेंद) से खेला जाएगा. इसके बाद आगे के मुकाबले एडिलेड, मेलबर्न, सिडनी और पर्थ में खेले जाएंगे. साल 2019 में इंग्लैंड में खेला गया आखिरी सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर छूटा था. मार्नस लाबुशेन तीसरे और स्टीव स्मिथ का चौथे नंबर पर खेलना तय है. 5वें नंबर पर मैथ्यू वेड की जगह उस्मान ख्वाजा या ट्रेविस हेड खेलेंगे.
ख्वाजा ने साल 2019 से टेस्ट मैच नहीं खेला हैं. हालांकि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में जबरदस्त फॉर्म में था. ख्वाजा ने करीब 68 की औसत और दो शतक के साथ 404 रन बनाए थे. बतौर ऑलराउंडर मिचेल मार्श के ऊपर युवा खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को तरजीह दी गई है. वहीं नाथन लायन के बैकअप के तौर पर माइकल स्वेपसन को टीम में शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम: टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, माइकल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर.
यह भी पढ़ें:
Ashes 2021-22 Schedule ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
टूर मैच
23-25 नवंबर: इंग्लैंड बनाम इंग्लैंड लायंस, ब्रिसबेन
30 नवंबर-3 दिसंबर: इंग्लैंड बनाम इंग्लैंड लायंस, ब्रिसबेन
1-3 दिसंबर: ऑस्ट्रेलिया इंट्रा स्क्वॉड, ब्रिसबेन
9-12 दिसंबर- ऑस्ट्रेलिाय ए बनाम इंग्लैंड लायंस, ब्रिसबेन
टेस्ट
पहला टेस्ट: 8-12 दिसंबर, गाबा
दूसरा टेस्ट-16 से 20 दिसंबर, एडिलेड ओवल
तीसरा टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर, मेलबर्न
चौथा टेस्ट-5 से 9 जनवरी, सिडनी
पांचवां टेस्ट-14 से 18 जनवरी, पर्थ
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ashes 2021-22, Ashes Series, Australia, Cricket news, England, Matthew wade