Sunday, December 26, 2021
HomeखेलAshes : दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर होने पर गुस्से से आगबबूला...

Ashes : दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर होने पर गुस्से से आगबबूला हो गए थे पैट कमिन्स, अब किया खुलासा


Image Source : GETTY
Ashes : दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर होने पर गुस्से से आगबबूला हो गए थे पैट कमिन्स, अब किया खुलासा

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है जिसमें मेजबान कंगारू टीम 2-0 से आगे चल रही है। एशेज सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित कप्तान पैट कमिंस को बाहर बैठना पड़ा था क्योंकि वह कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। कमिन्स दूसरे एशेज टेस्ट मैच से पहले अपने दोस्त हैरी कॉनवे के साथ एडीलेड के एक होटल में डिनर के लिये गये थे। कॉनवे बिग बैश लीग में एडीलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेल रहे हैं। उनके करीबी टेबल पर बैठे एक व्यक्ति की कोविड पॉजिटिव के रूप में पहचान की गयी थी।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में कप्तानी करने के लिये टीम में वापसी करने वाले कमिन्स ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में बहुत गुस्से में था, पर मैं नहीं जानता था कि मैं किस पर गुस्सा हूं।’’ ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ समाचार पत्र के अनुसार कमिन्स ने कहा, ‘‘किसी पर दोष नहीं मढ़ा जा सकता था। एक बार जब स्पष्ट हो गया तो फिर आपका प्रांत के नियमों के अनुसार चलना जरूरी था। आपको उनका पालन करना होगा।’’

कमिन्स का आरटी-पीसीआर परीक्षण नेगेटिव आया था लेकिन दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के कोविड-19 के नियमों के अनुसार उन्हें अलग-थलग रहने के लिये कहा गया था जिसके कारण उन्हें एडीलेड टेस्ट की सुबह टीम से बाहर होना पड़ा।

कमिन्स ने कहा, ‘‘हम जानते थे कि श्रृंखला में बीच में कभी ऐसा हो सकता है लेकिन मुझे विश्वास नहीं था कि ऐसा मेरे साथ होगा। ’’ कमिन्स के साथी मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन को भी इस मैच से बाहर बैठना पड़ सकता था क्योंकि उन्हें उसी रेस्टोरेंट में उनके साथ भोजन करना था लेकिन कप्तान ने 40 मिनट तक अपना फोन नहीं देखा तो उन्हें दूसरी जगह भोजन करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘वे दोनों गुस्से में थे। लेकिन केवल एक खिलाड़ी ही बाहर बैठा। यह कोविड और कप्तान के कारण बड़ी खबर बन गयी। यह दुनिया का अंत नहीं है। यह बड़ा बदलाव नहीं है।’’ 





Source link

  • Tags
  • Ashes
  • Ashes 2021-22
  • AUS v ENG
  • Australia captain Pat Cummins
  • Cricket Hindi News
  • second Ashes Test in Adelaide
Previous articleSpider-Man: No Way Home दुनियाभर में साल की सबसे बड़ी फिल्म बनी
Next articleवैज्ञानिको को मिली दिल दहला देने वाली चीज़ें | 7 Most Mysterious Archaeological Finds
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular