एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट में तीसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 62 रनों की पारी खेली। इस शानदार पारी के दौरान रूट ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। दरअसल, इंग्लिश कप्तान रूट ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (1544), सुनील गावस्कर (1555), सचिन तेंदुलकर (1562) और माइकल क्लार्क (1595) जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टेस्ट रन
1788 – 2006 में मोहम्मद युसूफ
1710 – 1976 में विव रिचर्ड्स
1656 – 2008 में ग्रीम स्मिथ
1606 – 2021 में जो रूट
1595 – 2012 में माइकल क्लार्क
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले कप्तान
1656 – 2008 में ग्रीम स्मिथ
1606 – 2021 में जो रूट
1595 – 2012 में माइकल क्लार्क
1544 – 2005 में रिकी पोंटिंग
1381 – 1964 में बॉब सिम्पसन
जो रूट ने दूसरे एशेज टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 52वां अर्धशतक जड़ा जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका 15वां अर्धशतक है। इस तरह रूट ने बतौर कप्तान इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने एलिस्टर कुक को पछाड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया।
इंग्लैंड के कप्तान के रूप में सर्वाधिक 50+ टेस्ट स्कोर
37 – जो रूट
36 – एलिस्टर कुक
30 – माइक आथर्टन
27 – ग्राहम गूच
25 – पीटर मेय