नई दिल्ली: आशा भोसले (Asha Bhosle) ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 2’ (India’s Best Dancer 2) में एक स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आएंगी. इस आने वाले एपिसोड की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इनमें से एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है जिसमें मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और टेंरेंस लुईस (Terence Lewis) भी दांतों तले उंगलियां दबाते नजर आ रहे हैं. क्योंकि 88 की उम्र में आशा भोसले दमदार डांस करती दिख रही हैं.
अपने फेवरेट डांसर्स के बताए नाम
दरअसल इस वायरल वीडियो (Viral Video) में आशा भोसले सारे जजों के साथ बैठकर बात करती दिखती हैं. वह अपने फेवरेट डांसर्स के नाम बताती हैं. इसके बाद कुछ ऐसा होता है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. वह अपनी जगह पर ही खड़ी होती हैं और ऋतिक रोशन का सिग्नेचर स्टेप (Hrithik Roshan’s signature step) करने लगती हैं. ये देखकर सारे जज और दर्शक दंग रह जाते हैं. देखिए ये वीडियो…
कंटेस्टेंट को बताया छोटी हेलेन
उन्होंने शो की कंटेस्टेंट सौम्या की तारीफ की और उन्हें ‘छोटी हेलेन’ कहा. दिग्गज गायिका सौम्या के बेली डांसिंग से बहुत प्रभावित हुई हैं. 1980 के दशक की फिल्म ‘अलीबाबा और 40 चोर’ के गाने ‘खतूबा’ गाने पर डांस करते हुए सौम्या ने आशा भोसले को अपना फैन बना लिया. उन्होंने बेली डांसिंग के लिए अपनी पसंद शेयर की और कोरियोग्राफर वर्तिका झा की भी तारीफ की.
क्या बोलीं आशा भोसले
भोसले कहा, ‘मुझे नृत्य के रूप में बेली डांसिंग पसंद है. आपने आज जो किया है, मैं विशेष रूप से दुबई में ऐसे प्रदर्शन देखने जाती हूं. सौम्या, आप एक विशेष डांसर हैं.’ उन्होंने कहा कि ‘यही कारण है कि मैं आपकी तारीफ करते हुए आपको नटराज कहना चाहती हूं. मेरे लिए, आप छोटी हेलेन हैं. इसके अलावा, वर्तिका, आप एक महान कोरियोग्राफर हैं. आपने वास्तव में इस परफॉर्मेंस को काफी बेहतरीन अंदाज में किया है.’ बता दें कि ‘इंडियाज बेस्ट डांस 2’ को मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुईस जज कर रहे हैं. यह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है.
इसे भी पढ़ें: Katrina Kaif-Vicky Kaushal wedding: बेहद आलीशान कमरों में रहेंगे मेहमान, एक रात का किराया इतने लाख!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें