Aryan Khan Drugs Case Live Updates
Aryan Khan Drugs Case: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर गुरुवार को भी बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी और एनसीबी अपनी दलीलें पेश करेगी। आर्यन खान को क्रूज शिप पर ड्रग्स मिलने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आर्यन खान की जमानत याचिका पर जज एन डब्ल्यू साम्बरे ने मंगलवार को सुनवाई शुरू की थी। बुधवार को आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी, मामले में सह आरोपी अरबाज मर्चेंट के वकील अमित देसाई और मुनमुन धमेचा की ओर से पेश अधिवक्ता अली कासिफ खान देशमुख ने अपनी दलीलें पूरी की। मामले पर करीब दो घंटे हुई सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति साम्बरे ने कहा कि वह अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह की दलीलें गुरुवार को सुनेंगे। जज ने कहा, ‘‘कल हम इसे पूरा करने की कोशिश करेंगे।’’