Sunday, November 7, 2021
Homeमनोरंजन'Aryan Khan Drugs Case: गवाह विजय पगारे का बड़ा दावा, बोले- 'आर्यन...

Aryan Khan Drugs Case: गवाह विजय पगारे का बड़ा दावा, बोले- ‘आर्यन खान को जान बूझकर फंसाया गया’


Image Source : INDIA TV
Eyewitness Vijay Pagare

आर्यन खान ड्रग्स केस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। विजय पगारे नाम के शख्स ने दावा किया किया है आर्यन को इस केस में जान बूझकर फंसाया गया है। ये पूरी तरह से उगाही का मामला है। इंडिया टीवी ने आर्यन खान ड्रग्स केस मामले में खुद को चश्मदीद गवाह बताने वाले विजय पगारे से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान विजय पगारे ने इस पूरे केस से जुड़े कई खुलासे किए। 

Aryan Khan Drugs Case: बुखार से पीड़ित हैं आर्यन खान, 9 नवंबर को दिल्ली NCB SIT कर सकती है पूछताछ

इंडिया टीवी से बात करते हुए विजय पगारे ने कहा कि मैंने सुनील पाटिल, मनीष भानुशाली और केपी गोसावी तीनों को एक साथ देखा था। उन्होंने कहा- ‘5-6 महीने से मैं सुनील पाटिल जी के साथ था। उनके साथ रहने का मकसद था कि मुझे उनसे अपना पैसा लेना था। मैंने 27 सितंबर को देखा कि भानुशाली, किरण गोसावी होटल गए थे। वहां देखा कि मनीष भानुशाली वासी में स्थित होटल फॉर्चून में एक लड़की लेकर आए थे। होटल में कमरा मेरे नाम से बुक था। उसमें करीब ये लोग 2-3 घंटे तक रुके थे। फिर हमारे कमरे में आया। इसके बाद सुनील पाटिल को किस करते हुए बोला कि बहुत बड़ा गेम हो गया। चलो अब अहमदाबाद निकलना है। अब 2-3 दिन में नाना ( विजय पगारे) के पैसे दे देंगे। अब इसे साथ में नहीं लाना है। ये बोलकर वो लोग अहमदाबाद चले गए।’ 

विजय पगारे ने आगे कहा- ‘इसके बाद 3 तारीख को मनीष भानुशाली मेरे रूम पर आया और बोला कि बहुत बड़ा गेम हो गया, तेरा पैसा 3-4 दिन में मिल जाएगा। चलो मुंबई में। जब मेरी गाड़ी भानुशाली बैठा तो फोन पर बोल रहा था 18 करोड़ में हुआ, केपी का फोन नहीं लग रहा वो 50 लाख लेकर भाग गया, आखिर बात है क्या? इस तरह वो कई भाषा में बात कर रहा था।’  

‘वो मुझे ये कहकर अपने साथ मुंबई लेकर गए कि तुम्हारा पैसा वहीं पर मिलेगा। इसके बाद एनसीबी ऑफिस के पास गाड़ी रोक दी। मैं नीचे उतरा तो देखा एनसीबी ऑफिस के बाहर बहुत भीड़ लगी थी। जब मैंने मीडिया से पूछा तो पता चला कि ड्रग्स केस मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है। फिर मुझे लगा कि जो मेरी गाड़ी में बात चल रही थी यही सही है। 11-11:30 बजे तक सुनील भाऊ का फोन आया मनीष भानुशाली के फोन पर। उसने पूछा कौन-कौन है? उसने कहा नाना (विजय पगारे) भी है। फिर उसने मुझे फोन दिया। इसके बाद मुझे फोन पर सुनाया और कहा कि तू वहां पर क्यों गया। इस तरह से मुझे वहां से भगा दिया इन लोगों ने।’ 

‘सुनील पाटिल ने मुझे खुलकर बोला कि 18 करोड़ की डील हो गई थी। एक बार नहीं दो-तीन बार बोला क्योंकि मैं उनके साथ लगातार था। सुनील पाटिल ने कहा कि एक सेल्फी की वजह से 18 करोड़ की डील मर गई। जब डील कैंसिल हुई तो हवाला से ही पैसे वापस किए गए थे। केपी 50 लाख लेकर भाग गया था। उसके बाद सुनील पाटिल को सैम डिसूजा के लगातार फोन आ रहे थे। सैम डिसूजा बोलता था कि वो पैसे वापस करो वरना बहुत बड़ा गेम हो जाएगा। फिर उसने 38 लाख रुपये वापस किए और 1 दिन बाद 4 लाख रुपये वापस किए सैम डिसूजा को।’

विजय पगारे ने कहा- ‘मैंने कभी भी बातचीत में पहले सीधे आर्यन खान का नाम नहीं सुना। लेकिन 3 और 4 तारीख को आर्यन खान का नाम सुना। ये पूरा मामला बनाया गया है और आर्यन खान को जान बूझकर फंसाया गया है। अगर पुलिस बुलाएगी तो मैंने उन्हें ये सब बताऊंगा।’ 

 

 

 

 


 

 





Source link

  • Tags
  • aryan khan drugs case
  • Bollywood Hindi News
  • bollywood news
  • Eyewitness Vijay Pagare
  • Mumbai Drugs Cruise Case
  • shahrukh khan
  • Vijay Pagare says Aryan Khan was deliberately implicated
  • आर्यन खान ड्रग्स केस
  • आर्यन खान पर गवाह विजय पगारे का बयान
  • गवाह विजय पगारे
  • बॉलीवुड न्यूज
  • शाहरुख खान
Previous articleMI और मोटोरोला के 108MP कैमरे का कौन सा फोन है बेस्ट, जानिये दोनों की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Next articleमोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, क्रिस गेल को पछाड़ते हुए ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
RELATED ARTICLES

महेश बाबू की फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ की फाइनल रैपअप शूटिंग शुरू

Zee News: Latest News, Live Breaking News, Today News, India Political News Updates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

महेश बाबू की फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ की फाइनल रैपअप शूटिंग शुरू

असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, जानें कब होगी परीक्षा