बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की आज 28 दिन बाद घर वापसी हो गई है। वो पिता शाहरुख के साथ गाड़ी में बैठकर मन्नत रवाना हुए। आर्यन की रिहाई को लेकर जानी-मानी हस्तियों के साथ-साथ फैंस भी बेहद खुश हैं। बता दें कि अधिकारियों ने शनिवार को सुबह कारागार के बाहर स्थित जमानत बॉक्स को खोल दिया, ताकि आर्यन की रिहाई से संबंधित कागजात लिए जा सकें।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मादक पदार्थ मामले में आर्यन की जमानत के लिए 14 शर्तें लागू की हैं, जिनमें एक लाख रुपये के निजी मुचलके का भुगतान और एनसीबी दफ्तर में हर सप्ताह हाजिरी लगाना शामिल है।
गौरतलब है कि ड्रग्स केस के आरोपी आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत तो गुरुवार को ही मिल गई थी, लेकिन तय नियम-कानूनों की वजह से शाहरूख और गौरी खान का अपने बेटे के लिए इंतजार थोड़ा और लंबा हो गया था। आर्यन खान को बेल के बाद भी गुरुवार की रात मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में गुजारनी पड़ी और शुक्रवार की रात भी, लेकिन आज शाहरुख और गौरी की ‘मन्नत’ पूरी हुई।