चेहरे पर इस तरह से लगाएं धनिया पत्ती, मिलेगा मनचाहा निखार


Coriander Leaves For Glowing Skin: अभी तक आपने धनिया पत्ती (Coriander leaves) का इस्तेमाल खाने के तौर पर किया होगा. धनिया की पत्तियों से सब्ज़ी को गार्निश (Garnish) किया होगा तो वहीं चटनी के तौर पर खाने का स्वाद (Taste) भी बढ़ाया होगा. लेकिन हरी धनिया का इस्तेमाल केवल खाने के तौर पर ही नहीं बल्कि सुंदरता को निखारने के लिए भी किया जाता है. इसके इस्तेमाल से स्किन में मनचाहा निखार तो आता ही है. साथ ही मुंहासे, पिगमेंटेशन, ड्राई स्किन और ब्लैकहेड्स जैसी दिक्कतों को दूर करने में भी मदद मिलती है. आइये जानते हैं कि स्किन पर धनिया की पत्तियों का इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: छुहारा निखारेगा चेहरे और बालों की खूबसूरती, ऐसे करें इस्तेमाल

 धनिया पत्ती-शहद-दूध और नींबू

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप धनिया की कुछ पत्तियों को धोकर साफ़ कर लें. फिर इसको बारीक पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और एक चम्मच नींबू का रस मिला लें. साथ ही दो चम्मच कच्चा दूध भी मिला लें. इस सबको अच्छी तरह से आपस में  मिक्स कर लें फिर चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें. आधे घंटे बाद सादे पानी से धो लें.

धनिया पत्ती-चावल-दही

धनिया की पत्तियों को साफ करके धो लें. फिर इसको पीसकर बारीक पेस्ट बना लें. इसमें एक चम्मच पिसा हुआ चावल और एक चम्मच दही मिलाएं. इन सबको अच्छी तरह से मिक्स कर लें. फिर पैक की तरह से चेहरे और गर्दन पर लगाएं. बीस मिनट बाद पानी से धो लें. इससे चेहरे की मांसपेशियों और कोशिकाओं को काफी आराम मिलता है और त्वचा में निखार आता है.

धनिया पत्ती- नींबू रस

धनिया की पत्तियों को धोकर बारीक पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला लें. दोनों को अच्छी तरह से आपस में मिक्स कर लें. फिर चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें. बीस-पच्चीस मिनट बाद सादे पानी से धो लें. इससे डेड स्किन निकल जाएगी. स्किन सॉफ्ट बनेगी साथ ही मुहांसे और झाइयां भी दूर होंगे.

ये भी पढ़ें: चेहरे पर गजब का निखार लाएगा गुड़ का फेशियल, इस तरह से करें तैयार

धनिया पत्ती- एलोवेरा जेल

थोड़ी सी धनिया पत्तियों को धोकर साफ कर लें और बारीक पीस कर पेस्ट बना लें. इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स कर लें. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर बीस मिनट के लिए छोड़ दें. फिर ठंडे पानी से धो लें. इससे झुर्रियों को कम करने में मदद मिलेगी.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: