Tuesday, February 1, 2022
HomeगैजेटApple iPhone 12 को अब तक के सबसे कम कीमत पर खरीदने...

Apple iPhone 12 को अब तक के सबसे कम कीमत पर खरीदने का मौका, खूबसूरत है फोन का लुक


अगर आप नया आईफोन 12 (Apple iPhone 12) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए इससे  बेहतर कोई दूसरा नहीं हो सकता है. फ्लिपकार्ट पर ऐपल आईफोन 12 (Apple iPhone 12) को 52,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस आईफोन की कीमत 65,900 रुपये से अब कम हो गई है. फ्लैट डिस्काउंट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट कई और भी डील दी जा रही है. इसके अलावा फोन के साथ गाना प्लस सब्सक्रिप्शन जिसकी कीमत 249 रुपये है. फोन के साथ एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी दिया जा रहा है.

iPhone 12 के 64GB की असल कीमत 65,999 रुपये है, जिसे 52,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक इसपर सिटी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के तहत 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आपके पास पुराना फोन तो आप एक्सचेंज ऑफर के तहत 15,850 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकते हैं, जिससे आईफोन की कीमत 36,149 रुपये हो जाती है.

(ये भी पढ़ें-7 हज़ार रुपये से भी सस्ता हुआ 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, मिलेगा फुल HD+ डिस्प्ले)

ये ऑफर 128GB और 256GB वेरिएंट पर भी दिया जा रहा है, जिसे फ्लिपकार्ट पर 64,999 रुपये और 74,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. आईफोन 12 के खरीदारों को Open Box Delivery का भी ऑप्शन मिलेगा, जिससे यूज़र्स ये चेक कर सकते हैं कि उन्हें iPhone 12 मिला है या नहीं.

खास है iPhone 12 के स्पेसिफिकेशंस
आईफोन 12 के स्पेसिफिकेशन पर बात करें तो इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर सिरेमिक शील्ड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें HDR 3, 4K डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग मिलती है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. इसमें 12 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है.

वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ फोन में फास्ट चार्जिंग की भी टेक्नॉलोजी है. ये फोन को MagSafe चार्जिंग को सपोर्ट करता है और चार्ज होने के बाद 17 घंटे तक चल सकता है.

(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर बढ़ाना है पहले से ज़्यादा सिक्योरिटी तो मिनटों में एक्टिवेट करें two step verification, जानें तरीका)

इस फोन में नाइट मोड, डीप फ्यूजन,  Smart HDR 3, Apple ProRAW जैसे फीचर दिये हैं. साथ ही दूसरे सभी मोड, पोर्ट्रेट लाइटिंग, डेप्थ कंट्रोल भी दिया है. इसमें  4K Dolby Vision HDR recording की सुविधा है जिससे आप हाई क्वालिटी की वीडियो बना सकते हैं.

Tags: Apple, Iphone, Tech news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Anuj Dhar unravels mystery of Lal Bahadur Shastri's death

अब इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मिलेगा 3D अवतार, इन देशों में फीचर रिलीज