Monday, March 7, 2022
HomeगैजेटApple Event में होगा धमाल, MacBook और iPhone SE 3 समेत ये...

Apple Event में होगा धमाल, MacBook और iPhone SE 3 समेत ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च


Apple Event News: 8 मार्च को Apple का मोस्ट अवेटेड और बिग इवेंट होने जा रहा है. इस Apple event में कंपनी iPhone SE 3 या iPhone SE 5G के साथ-साथ कई और डिवाइसेज भी लॉन्च कर सकती है. बताया जा रहा है कि ये सभी प्रॉडक्ट्स ऐपल एम 1 और एम 2 सिलिकॉन (Apple M1 and M2 silicon) पर आधारित होंगे.

Apple ने अपनी ऑफिशियल साइट पर अपने लोगो (Apple Logo) को पोस्ट कर इवेंट के समय के बारे में जानकारी शेयर की है. Apple अपने इस इवेंट को ‘पीक परफॉर्मेंस’ कह रहा है. यह इवेंट 8 मार्च, सुबह 10 बजे शुरू होगा. इस इवेंट को आप apple.com और Apple TV app पर देख सकते हैं.

ये प्रोडक्ट हो सकते हैं लॉन्च
टेक एक्सपर्ट बताते हैं कि इस इवेंट में ऐप्पल अपने कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकता है. कंपनी iPhone SE 3 या iPhone SE + 5G या 5G iPhone SE के साथ-साथ अपने नए iPad Air को भी लॉन्च कर सकती है. क्योंकि पिछले कई दिनों से Apple iPhone SE 3/iPhone SE 5G/iPhone SE 2022 के बारे में लीक्स सामने आ रही हैं. इस सीरीज के अपकमिंग फोन का डिजाइन iPhone SE 2020 की तरह ही हो सकता है.

यह भी पढ़ें- SBI Alert: इन लिंक्स पर किया क्लिक तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

क्या है खास iPhone SE 3 में
ऐप्पल के इस इवेंट में आईफोन एसई 3 (iPhone SE 3) पेश किया जा सकता है. इस फोन को आईफोन एसई (2022), आईफोन एसई + 5 जी, या आईफोन एसई 5 जी के नाम से उतारा जा सकता है. नए iPhone में एक जैसा डिज़ाइन हो सकता है जो iPhone SE (2020) के साथ आया था, हालांकि इसमें 5G सपोर्ट मिल सकता है और A15 बायोनिक SoC के साथ आ सकता है. यह भी चर्चा है कि इसमें एक पहले से अच्छा रियर कैमरा है. आईफोन एसई 3 की कीमत 300 डॉलर (करीब 22,700 रुपये) हो सकती है.

Apple अपने इस Event में नए Mac Mini को भी पेश कर सकता है. इसमें फास्ट M1 Pro और M1 Max चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन चिपसेट को पिछले साल MacBook Pro के साथ पेश किया गया था, जो 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज में आता है. इसके अलावा कंपनी नए M2 चिप की भी घोषणा कर सकती है.

इसके अलावा कंपनी नई जेनरेशन का iPad Air (iPad Air 2022) को भी पेश कर सकती है. कंपनी की तरफ से वेबसाइट पर शेयर किए गए लोगो को देखने से यही लगता है कि एप्पल का अपकमिंग टैबलेट iPad Air 5 होगा. इसमें 5G कनेक्टिविटी वाला नया चिपसेट दिया जा सकता है. साथ ही, इसमें FaceTime के लिए कैमरा और सेंटर स्टेज जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं.

Tags: 5G Smartphone, Apple, Iphone, Mobile Phone, Smartphone





Source link

  • Tags
  • Apple Event Date and Time
  • Apple Event News
  • Apple iPhone Price in India
  • Best Mobile Phone Price List
  • iphone se 3 price
  • Latest Smartphone Price List
  • ऐप्पल आईफोन
  • ऐप्पल इवेंट
  • मोबाइल फोन प्राइस
  • स्मार्टफोन प्राइस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular