Monday, December 13, 2021
HomeगैजेटApple Car का क्‍या होगा? तीन और इंजीन‍ियरों ने छोड़ा प्रोजेक्‍ट!

Apple Car का क्‍या होगा? तीन और इंजीन‍ियरों ने छोड़ा प्रोजेक्‍ट!


ऐपल Apple कार प्रोजेक्‍ट लगभग एक साल से सुर्खियों में है। इस प्रोजेक्‍ट ने अपनी शुरुआत से ही कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। थोड़े दिन पहले इस कार प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे कुछ इंजीनियरों ने एक स्‍टार्टअप जॉइन करने के लिए कंपनी छोड़ दी थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तीन और इंजीनियरों ने कथित तौर पर कंपनी छोड़ दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल कार के रडार सिस्टम के प्रमुख एरिक रोजर्स ने एक फ्लाइंग-टैक्सी स्टार्टअप जॉबी एविएशन इंक Joby Aviation Inc में शामिल होने के लिए ऐपल को छोड़ दिया है। उनके साथ ही एलेक्स क्लाराबुट और स्टीफन स्पिटेरी ने भी कंपनी को छोड़ा है, जो ऐपल कार प्रोजेक्‍ट से जुड़े थे। ये दोनों इंजीनियर भी जॉबी एविएशन इंक से जुड़ गए हैं।  

Apple कार के बारे में पिछले एक साल में कई लीक, अफवाहें और अटकलें सामने आई हैं। इनमें कार के फीचर्स से जुड़े खुलासे किए गए हैं। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर प्रोजेक्‍ट के अस्तित्व की पुष्टि नहीं की है। वैसे कंपनी के CEO टिम कुक ने इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्‍यू के दौरान ऑटोनॉमस डिवाइसेज के बारे में बात करते हुए कुछ संकेत तो दिए थे। 

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने हाल ही में अपने ऑटोनॉमस कार प्रोजेक्‍ट से तीन और इंजीनियरों को गंवा दिया है। कथित तौर पर कंपनी छोड़ने वालों में एरिक रोजर्स, एलेक्स क्लाराबुट और स्टीफन स्पिटेरी शामिल हैं। इनमें से एरिक रोजर्स इस प्रोजेक्‍ट की रडार टीम के प्रमुख थे। एलेक्स क्लाराबुत के बारे में कहा गया है कि वह कार की बैटरी पर काम करते थे। वहीं, स्टीफन स्पिटेरी एक हार्डवेयर इंजीनियरिंग मैनेजर के तौर पर इस प्रोजेक्‍ट से जुड़े हुए थे। Apple ने इस घटनाक्रम पर कमेंट करने से इनकार कर दिया।

जब से टेक इंडस्‍ट्री में यह खबर आई है कि ऐपल भी सेल्‍फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है, हर कोई इसके बारे में ज्‍यादा जानकारी चाहता है। ऐपल की इस कार को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन कार के रोडमैप को लेकर बीते दिनों जानकारी सामने आई थी। 

ब्लूमबर्ग की ही एक और रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से दावा किया गया था कि ऐपल की आने वाली कार एक इलेक्ट्रिक वीकल होगी, जो पूरी तरह से ऑटोनॉमस सेल्‍फ-ड्राइविंग फीचर से लैस होगी। साल 2025 में यह डेब्‍यू करेगी। रिपोर्ट में बताया गया था कि ऐपल कार प्रोजेक्‍ट को केविन लिंच हेड कर रहे हैं और इसका नाम- प्रोजेक्ट टाइटन कहा जाता है। दावा है कि इस कार में ना तो पैडल होंगे और ना ही स्‍टीयरिंग। यह पूरी तरह ऑटोमेटेड सेल्फ-ड्राइविंग कार होगी।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • apple car engineer
  • apple car project
  • left job
  • report
  • tim cook
  • ऐपल कार इंजीनियर
  • ऐपल कार प्रोजेक्‍ट
  • जॉब छोड़ी
  • टिम कुक
  • रिपोर्ट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular