इस महीने की शुरुआत में जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि यॉर्क क्षेत्र में पांच घटनाओं की सूचना मिली है। इनमें संदिग्धों ने कार चोरी करने के लिए उस पर छोटी ट्रैकिंग डिवाइस लगा दी थी। चोर ‘AirTags’ को उस समय गाड़ियों में किसी जगह लगा देते हैं, जब वो पब्लिक प्लेस, मॉल्स या पार्किंग लॉट में खड़ी होती हैं। इसके बाद गाड़ियों को उसके मालिक के घर तक ट्रैक किया जाता है और फिर मौका देखकर चुराया जाता है।
VEHICLE THEFT WARNING AND PREVENTION TIPS
Investigators with the York Regional Police Auto/Cargo Theft Unit are advising residents they have identified a new method being used by thieves to track and steal high-end vehicles across York Region.https://t.co/CTtNAEsEQT pic.twitter.com/yOOqVqnuKO— York Regional Police (@YRP) December 2, 2021
रिपोर्ट में बताया गया है कि चोर स्क्रूड्राइवर जैसे टूल्स की मदद से कार का दरवाजा खोलते हैं। एक बार कार के अंदर जाने के बाद चोर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद लेते हैं। इस डिवाइस को फैक्ट्री सेटिंग्स दोबारा प्रोग्राम करने के लिए आमतौर पर मैकेनिक इस्तेमाल करते हैं। चोर इस डिवाइस की मदद से कार स्टार्ट करके उसे चुरा लेते हैं।
यॉर्क रीजनल पुलिस का दावा है कि वह कार चोरी को लेकर अलर्ट रहती है, लेकिन चोर लगातार नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस ने अपने नोटिस में Apple AirTag की मदद से हो रही कार चोरी को रोकने के उपाय भी बताए हैं। लोगों से कहा गया है कि वो अपनी कार को गैराज के अंदर ही पार्क करें। स्टीयरिंग वील लॉक करने, कार में अलर्ट सिस्टम लगाने और सिक्योरिटी कैमरा इंस्टॉल करने की सलाह भी लोगों को दी गई है। पुलिस ने यह भी कहा है कि कार को नियमित रूप से इस्तेमाल करें। उसमें कोई भी ट्रैकिंग डिवाइस लगी दिखे, तो पुलिस को कॉल करें।
कार चोरी के नए तरीके ने फिलहाल कनाडा पुलिस को परेशान किया हुआ है। अब देखना है कि वह इस पर कितना कंट्रोल कर पाती है और क्या शातिर चोरों तक पहुंच पाती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।