Gizmochina की रिपोर्ट में Bloomberg के Mark Gurman और Debby Wu का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि AirPods Pro 2 में बिल्ट-इन मोशन सेंसर दिए जाएंगे, जो कि फिटनेस ट्रैकिंग में सक्षम होंगे। इसके अलावा, इन एयरपॉड्स में नया डिज़ाइन मिलेगा। माना जा रहा है कि यह पॉड्स अपग्रिडड चिप से लैस होंगे, जो कि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन जैसे एडवांस फंक्शन प्रदान करेगा।
रिपोर्ट की मानें, तो AirPods Pro 2 के चार्जिंग केस में साउंड निकालने की क्षमता दी जाएगी। यह फीचर उस वक्त काम आएगा जब चार्जिंग केस बड्स से अलग खो गया हो या फिर चोरी हो गया हो। बता दें, Find My app के जरिए बड्स को ढूंढने की कोशिश करते वक्त अब-तक केवल एयरपॉड्स ही शोर उत्सर्जित करते थे।
फिलहाल, यह साफ नहीं है कि कंपनी AirPods 2 Pro को कब-तक लॉन्च करेगी। लेकिन ज्यादातर Apple के नए प्रोडक्ट्स साल के अंत तक लॉन्च किए जा सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।