अब MacRumors की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल के सप्लायर्स Apple AirPods Pro 2 की शिपिंग के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। इससे पहले मिंग-ची कू ने उम्मीद जताई थी कि AirPods Pro 2, Apple लॉसलेस ऑडियो कोडेक (ALAC) के साथ आएंगे। अगर ऐसा होता है, तो यह लॉसलेस ऑडियो को सपोर्ट करने वाला पहला TWS ईयरफोन होगा।
लॉसलेस ऑडियो में ओरिजिनल ऑडियो फाइल के सभी डेटा को प्रीजर्व रखता है। इसकी वजह से बेहतरीन क्वॉलिटी का साउंड सुनाई देता है। कंपनी के अब तक लॉन्च किए गए सभी AirPods ऑडियो देने के लिए ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें एडवांस्ड ऑडियो कोडेक (AAC) का उपयोग किया जाता है। इसमें तकनी में ऑडियो डिलीवरी के दौरान थोड़ा ऑडियो लॉस होता है। Apple के एकॉस्टिक के वाइस प्रेसिडेंट गैरी गेव्स ने भी हाल ही दिए एक इंटरव्यू में इस समस्या पर विस्तार से बात की थी।
जानकारी के अनुसार, आने वाले AirPods Pro 2 के चार्जिंग केस में emitting साउंड का सपोर्ट हो सकता है। इसका इस्तेमाल तब होगा, जब एयरपॉड्स चार्जिंग केस में नहीं हों और चार्जिंग केस गुम हो जाए। उस स्थिति में emitting साउंड चार्जिंग केस को ढूंढने में मदद करेगा। बताया यह भी जा रहा है कि नए Apple AirPods Pro 2 के डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकता है। फिटनेस पर फोकस करते हुए इन्हें ज्यादा गोल आकार में पेश किया जा सकता है। हालांकि ऐपल की ओर से अभी तक इस बारे में कुछ भी कन्फर्म नहीं किया गया है। ये सब सिर्फ अनुमान है। जैसे-जैसे Apple AirPods Pro 2 की लॉन्चिंग नजदीक आएगी, इस डिवाइस के बारे में डिटेल्स मिलने की उम्मीद है। शायद तब तक ऐपल की तरफ से भी कुछ फीचर्स की पुष्टि की जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।