टेक्नोलॉजी के दुनिया में लगातार नए-नए बदलाव आते रहते हैं, हर कुछ दिन में कंपनियां अपने प्रोडक्ट में नए नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं. स्मार्टफोन सेगमेंट (Smartphone Segment) भी इससे छूटा नहीं है, आने वाले साल के बारे में ऐसा माना जा रहा है कि स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रगन क्वालकॉम 8 जेन 1 के साथ साथ बेहतर कैमरा और शानदार हार्डवेयर मिल सकता है. ऐसे में जब नया साल आ ही गया है तो ये जानना बनता है कि आने वाले साल में कौन-कौन से स्मार्टफोन पुरे साल छाने वाले है. तो आइए हम आपको इस खबर में आने वाले साल के कुछ शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं.
Samsung Galaxy S22 सीरीज़ और Galaxy S21 FE: सैमसंग के गैलेक्सी S सीरीज़ के स्मार्टफोन बेहद बेहतरीन रहे हैं, गैलेक्सी S21 की सफलता के बाद आने वाले साल के फरवरी में सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज़ को लॉन्च कर सकती है. कंपनी इस स्मार्टफोन को नया डिज़ाइन, पावरफुल कैमरा और शानदार हार्डवेयर देने जा रही है. इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कंपनी नई एंड्राइड 12 बेस्ड वन UI 4.0 और इसके टॉप एंड मॉडल में इस पेन सपोर्ट भी दिया जा सकता है.
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इसे गैलेक्सी नोट इस 22 भी कहा जा सकता है, जिसे कंपनी ने स्टैंडअलोन स्मार्टफोन सीरीज़ के तौर पर बंद कर दिया है. इसके अलावा कंपनी वनप्लस और शियोमी से टक्कर लेने के लिए कम कीमत सेगमेंट में गैलेक्सी S21 FE को लॉन्च करेगी, इसमें कंपनी इसे नया डिज़ाइन के साथ मार्केट में पेश करेगी.
OnePlus 10 सीरीज और OnePlus Nord 2 CE
वनप्लस नए साल के शुरुआत में ही अपने वनप्लस 10 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. इसमें कंपनी वनप्लस 10 प्रो को भी लॉन्च करने की तैयारी में है. इन स्मार्टफोन में आपको नए स्नैपड्रगन 8 जेन 1 चिप मिल सकता है. वहीं प्रो वेरिएंट पर क्यूएचडी स्क्रीन के साथ साथ दोनों तरफ नया कैमरा भी दिए जाने की संभावना है. इसके अलावा कंपनी इस सीरीज़ के लिए एक नया यूनिफाइड OS सेट लाने की तैयारी में है.
ये यूनिफाइड OS कलर ओएस को ऑक्सीजनओएस के साथ मिलाकर तैयार किया जाएगा. कंपनी के सीईओ pete लाउ के अनुसार, यूनिफाइड ओएस बाद में सभी एलिजिबल स्मार्टफोन्स में अपडेट किया जाएगा.
कंपनी के इसके अलावा भारत में फरवरी में वनप्लस नॉर्ड 2 सीई लॉन्च करने की भी उम्मीद है, यह कंपनी के नोर्ड CE को रिप्लेस करेगा जो कि अभी देश का सबसे वनप्लस किफायती स्मार्टफोन है.
Apple iPhone 14 सीरीज़ और iPhone SE 3
ऐपल इस साल iPhone 13 सीरीज को लॉन्च करने के बाद से ही नए iPhone 14 सीरीज पर कम कर रहा है. हालांकि इसके लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई खबर नहीं है, लेकिन फोन के कुछ डिटेल्स लीक हुए है. इसमें कंपनी ने एक नया पंच-होल फ्रंट कैमरा दे सकती है. इसके अलावा कंपनी इस फोन को सिलिकॉन के साथ अपग्रेड कर सकती है, जिसे ऐपल A16 बायोनिक भी कहा जा सकता है. इसके प्रो मॉडल में 2TB तक स्टोरेज, वाईफाई 6E सपोर्ट, बड़ी बैटरी, बेहतर डिस्प्ले पैनल और हाई-रेजोलूशन कैमरा सेंसर होने की उम्मीद है.
इसके अलावा कंपनी iPhone SE (2020) के सक्सेसर को भी लॉन्च कर सकती है. ये उन लोगो के लिए होगा जो बेसिक iPhone एक्सपीरिएंस चाहते हैं.
इसका डिज़ाइन पुराना ही होने की उम्मीद है. वैसे कुछ लीक के अनुसार ये iPhone XR पर बेस्ड हो सकता है. इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ Apple A15 चिप हो सकती है.
Google Pixel 6A
गूगल पिक्सल के 6 और 6 प्रो इस साल लॉन्च हुए थे और एंड्रायड सेगमेंट में काफी प्रभाव डाला. ये फोन शानदार परफॉरमेंस के साथ साथ हाई क्वालिटी सॉफ्टवेयर और कैमरा के साथ किसी भी सेगमेंट के स्मार्टफोन के साथ कम्पटीशन पेश किया था. कंपनी इस साल इसके नेक्स्ट गूगल पिक्सेल 6A को लॉन्च कर सकती है. इसमें कंपनी इन हाउस टेन्सर चिप का इस्तेमाल कर सकती है. ये फोन आपको बेस्ट वैल्यू फॉर प्राइस एक्सपीरिएंस देता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 2022, Google, Happy new year, Oneplus, Samsung, Tech news