नई दिल्ली. Apple ने भारत में अपने iPhone 13 का ट्रायल प्रोडक्शन (trial production) शुरू कर दिया है. चेन्नई स्थित Foxconn plant में इसे बनाया जा रहा है. एपल ने भारत में बढ़ती iPhone की डिमांड को देखते हुए यह फैसला किया है. कंपनी को उम्मीद है कि इससे वह फरवरी तक देश की डिमांड और निर्यात की मांग पूरी कर सकेंगे.
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि भारत में iPhone 13 के प्रोडक्शन से Apple को अपनी ग्लोबल मार्केट में मॉडल की आपूर्ति में सुधार करने में मदद मिलेगी. भारत में बनने वाले लगभग 20-30% फोन आमतौर पर निर्यात किए जाते हैं. इससे पहले Apple ने सेमीकंडक्टर चिप्स (semiconductor chips) की आपूर्ति सिक्योर कर ली थी. ग्लोबल मार्केट में कई कंपनियां अब भी सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी का सामना कर रही हैं. यही वजह से कि एपल को अपना उत्पादन बढ़ाने के लिए भारत में प्रोडक्शन का विस्तार करना पड़ा.
Apple भारत में ही बनाता है 70% स्मार्ट फोन
iPhone 13 सीरीज में iPhone 13 देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है. इसलिए कंपनी की यहां 13 pro और 13 pro max बनाने की योजना नहीं है. भारत में एपल की कुल बिक्री की बात करें तो इसमें iPhone 11 and iPhone 12 जैसे कम कीमत वाले मॉडल सबसे अधिक योगदान करते हैं. एपल पहले ही इन दोनों फोन का प्रोडक्शन चेन्नई के foxconn plant में कर रहा है. इसके अलावा iPhone SE का बेंगलुरु के Wistron plant में प्रोडक्शन करता है. एक अनुमान के मुताबिक, एपल भारत में बिकने वाले कुल स्मार्ट फोन का 70 % निर्माण भारत में ही करता है.
ये भी पढ़ें- ₹1 वाला स्टॉक बढ़कर हुआ ₹41 का, एक साल में ही निवेशक हो गए मालामाल, क्या आपके पास है?
लॉन्चिंग के 3-4 महीने बाद देश में हो रहा प्रोडक्शन
मार्केट ट्रैकर आईडीसी इंडिया (Market tracker IDC India) के रिसर्च डायरेक्टर नवकेंद्र सिंह ने बताया कि Apple देश में लॉन्च होने के 3-4 महीनों के बाद स्थानीय स्तर पर इस iPhone मॉडल का प्रोडक्शन कर रहा है. कंपनी ने भारत में iPhone 13 इसी साल सितंबर के लास्ट में लॉन्च किया था.
iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 13 में 6.10 इंच की Super Retina XDR नॉच डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1170×2532 पिक्सल है. इस iPhone में Apple A 15 Bionic प्रोसेसर आता है. ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह आईफोन iOS 14 पर काम करता है. इसके रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Apple, Apple Iphone 13, Iphone