Apple New Feature: अपने यूनिक फीचर्स की वजह से ही दुनिया में Apple के फोन और स्मार्टवॉच की काफी डिमांड है. कंपनी निरंतर किसी न किसी खास फीचर्स पर काम करती रहती है, इसलिए लोग भी इसके नए अपडेट को लेकर इंतजार करते रहते हैं. कंपनी के ऐसे ही एक फीचर्स को लेकर जानकारी सामने आ रही है, जिसके बारे में सुनकर इसके चाहने वाले काफी खुश हैं. आइए जानते हैं आखिर किस नए फीचर्स पर काम कर रही है कंपनी.
ये होगा खास फीचर
एक रिपोर्ट की मानें तो Apple अपने iPhone और Smart Watch में क्रैश डिटेक्शन सिस्टम देने पर काम कर रही है. इसके लिए कार प्ले पर काम किया जा रहा है. इससे कार एक्सिडेंट का पता लग सकेगा और एक्सिडेंट होने पर इमरजेंसी मदद के लिए ऑटो डायल 911 हो सकेगा. बताया गया है कि यह नया फीचर अगले साल तक Apple Watch और iPhone में आ सकता है.
चल रही है टेस्टिंग
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी काफी समय से इस फीचर को विकसित करने पर काम कर रही है. इसकी टेस्टिंग जोरों से चल रही है. क्रैश डिटेक्शन फीचर गुरुत्वाकर्षण में किसी भी तरह की बढ़ोतरी या एक्सिडेंट के दौरान जेनरेट होने वाले जी फोर्स को महसूस करेगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी कई मौजूदा यूजर्स से डेटा लेकर इसकी टेस्टिंग कर रही है.
इस तरह करेगा काम
क्रैश डिटेक्शन फीचर Apple Watch में मौजूद फॉल डिटेक्शन जैसा ही होगा. यह फीचर अचानक गिरने पर सक्रिय होता है. अगर इसे पहना हुआ शख्स गिर जाए और 1 मिनट के अंदर अलर्ट को कैंसल नहीं करता तो यह अपने आप इमरजेंसी सेवाओं को कॉल कर देता है. इसके अलावा यह उस शख्स के एक इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को भी टेक्स्ट मैसेज से इसकी सूचना देता है. यही नहीं यह लोकेशन की जानकारी भी भेजता है. इसी तरह क्रैश डिटेक्शन सिस्टम काम करेगा.
किस मॉडल में आएगा यह फीचर
रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple 2022 में iOS 16 और watchOS9 अपडेट में इस फीचर को जोड़ सकती है. हालांकि इसमें बदलाव भी संभव है.
ये भी पढ़ें
Apple को पछाड़कर Samsung बना दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड, जानिए दूसरी कंपनियों की रैंकिंग
WhatsApp Features: व्हाट्सएप के ये 4 नए फीचर्स आपको जरूर पसंद आएंगे, जानें इनके बारे में