Saturday, January 1, 2022
HomeगैजेटApple की बड़ी तैयारी, iPhone और iPad की स्‍कीन से चार्ज हो...

Apple की बड़ी तैयारी, iPhone और iPad की स्‍कीन से चार्ज हो जाएंगी एक्‍सेसरीज!


ऐपल (Apple) बहुत जल्‍द एक नया इनोवेशन दुनिया के सामने ला सकती है। कंपनी का नया पेटेंट US पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस पोर्टल पर सामने आया है। इसमें अनुमान लगाया गया है कि iPhones और iPads को जल्‍द ऐसी टेक्‍नॉलजी से लैस किया जा सकता है, जिससे उनकी स्‍क्रीन ग्‍लास से एक्‍सेसरीज को चार्ज किया जा सकेगा। पेटेंट की ड्रॉइंग से पता चलता है कि यह वायरलेस चार्जिंग स्क्रीन के एक हिस्से पर काम कर सकती है, जबकि दूसरी तरफ मल्‍टीटास्किंग की जा सकती है। हालांकि अभी यह जानकारी नहीं है कि इस तकनीक का इस्‍तेमाल करते समय स्क्रीन के चार्जिंग एरिया में डिस्‍प्‍ले आउटपुट होगा या नहीं। 

‘थ्रू-डिस्प्ले वायरलेस चार्जिंग’ Through-Display Wireless Charging नाम के इस पेटेंट की डिटेल से अनुमान लगाया गया है कि यह फीचर सिर्फ एक्सेसरीज की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यानी इस तकनीक से ऐपल एयरपॉड्स, ऐपल वॉच और ऐपल पेंसिल जैसी वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली डिवाइस चार्ज की जा सकेंगी। यह फीचर ऐसे वक्‍त में सबसे ज्‍यादा काम आएगा, जब यूजर के पास चार्जर नहीं होगा। लोगों को अलग से चार्जर रखने की जरूरत नहीं होगी और वो आईफोन या आईपैड के स्‍क्रीन ग्‍लास से ही डिवाइस चार्ज कर सकेंगे।     

इसके अलावा, अपकमिंग iPhone14 को बिना सिम कार्ड स्लॉट के लॉन्‍च किए जाने की खबरें हैं, क्‍योंकि यह सिर्फ eSIM कार्ड को सपोर्ट करेगा। यह भी बताया जा रहा है कि फोन डुअल eSIM कार्डों को सपोर्ट करेगा, ताकि यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। बीते दिनों यह भी जानकारी आई थी कि Apple अपने स्मार्टफोन्‍स से लाइटनिंग पोर्ट को हटाने की प्‍लानिंग कर रही है। अगर कंपनी फ‍िजिकल सिम कार्ड स्‍लॉट को पूरी तरह से हटा देती है, तो इससे आईफोन्‍स के डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिलेगा। डिवाइस पहले से ज्‍यादा वॉटर रजिस्‍टेंट भी होगी।  

फ‍िलहाल यह सब अटकलें हैं और इनमें से किसी भी दावे को पुख्‍ता करने के लिए कोई सबूत नहीं है। हालांकि ऐपल के पुराने रिकॉर्ड को देखें, तो कंपनी नए इनोवेशन को सबसे पहले पेश करती रही है। नए फीचर्स को लेकर अगले कुछ दिनों में चीजें और साफ हो सकेंगी। बाकी ब्रैंड्स की तरह ऐपल भी नए साल में कई प्रोडक्‍ट्स लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। सबसे ज्‍यादा उत्‍सुकता इस साल आने वाली आईफोन सीरीज को लेकर है, जिसके डिजाइन में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • Apple
  • iPad
  • iPhone
  • New Feature
  • screen charging
  • through-display wireless charging
  • upcoming feature
  • अपकमिंग फीचर
  • आईपैड
  • आईफोन
  • ऐपल
  • थ्रू डिस्‍प्‍ले वायरलैस चार्जिंग
  • न्यू फीचर
  • स्‍क्रीन चार्जिंग
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular