TF International Securities के रिसर्च नोट का हवाला देते हुए MacRumors की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि एनालिस्ट Ming-Chi Kuo का कहना है कि Apple के हेडसेट में Mac के स्तर की कम्प्यूटिंग पावर होगी। इसके अलावा, इस डिवाइस में दो प्रोसेसर लैस होंगे, इसमें एक में 5nm चिप शामिल होगी और दूसरे में 4nm चिप। साथ ही यह भी बताया गया है कि दोनों चिप TSMC द्वारा निर्मित होंगी। एनालिस्ट ने यह भी जानकारी दी है कि एक चिप पिछले साल के M1 Mac के बराबर पावर देगी, जबकि दूसरी चिप हेडसेट में सेंसर को संभालने का काम करेगी।
इस रिपोर्ट में यह भी संकेत दिए गए हैं कि ऐप्पल AR हेडसेट VR सपोर्ट के साथ आ सकता है और इसमें दो Sony 4K micro-OLED डिस्प्ले भी दिए जा सकते हैं। Kuo के मुताबिक, एआर हेडसेट में अपना Ecosystem मिल सकता है और ऐप्पल इसे “Independently” पोशिज़न कर सकता है, बजाय इसे एक्सेसरीज़ बनाए। हाल ही में Kuo ने दावा किया था कि हेडसेट में 3D सेंसर्स होंगे, जो कि फेस आईडी के लिए iPhone और iPad में इस्तेमाल किए जाने वाले सेंसर की तुलना में ज्यादा एडवांस होंगे। इस हेडसेट में इनोवेशन गेस्चरऔर मोशन डिटेक्शन सिस्टम भी फीचर किया जा सकता है। इसकी कीमत $1,000 (लगभग 74,000) हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।