Apple New Technology : Apple एक बार फिर एक नई टेक्नोलॉजी बाजार में लाने की तैयारी कर रहा है. कंपनी के इस प्रोजेक्ट के मार्केट में आने पर यूजर्स को काफी फायदा होगा. दरअसल चर्चा है कि Apple एक ऐसे चार्जर पर काम कर रहा है, जिससे एक ही चार्जर से आईफोन (iPhone), एयरपॉड्स (AirPods) और ऐप्पल स्मार्ट वॉच (Apple Smart Watch) जैसे कई डिवाइस चार्ज किए जा सकेंगे.
मौजूदा चार्जर से कई गुना होगा बेहतर
न्यूजलेटर ‘Power On’ के नए संस्करण में मार्क गुरमन (Mark Gurman) ने खुलासा किया है कि कंपनी भविष्य के लिए ऐसे वायरलेस चार्जर पर काम कर रही है, जो कई मायनों में अलग होने वाला है. उनके मुताबिक ऐप्पल छोटी और लंबी दूरी के वायरलेस चार्जर के साथ ही इसमें ऐसा सिस्टम लाने की तैयारी में है जिसकी मदद से ऐप्पल के सभी प्रमुख डिवाइस एक दूसरे को चार्ज कर सकें. वह कहते हैं कि जिस नए चार्जर के कन्सेप्ट पर काम चल रहा है, वह मौजूदा इंडक्शन चार्जिंग से कई गुना बेहतर है. MacRumors में भी इसे लेकर रिपोर्ट प्रकाशित हुई है.
तो क्या एक डिवाइस दूसरे को करेगा चार्ज
मार्क गुरमन ने इस रिपोर्ट में कहा है कि, कल्पना कीजिए कि iPad किसी आईफोन को चार्ज कर रहा है और आईफोन एयरपॉड्स या ऐप्पल वॉच को चार्ज कर रहा है. यह सब चीजें ऐप्पल की नई टेक्नोलॉजी से सच साबित हो सकती हैं.
अभी कौन सा चार्जर है
वर्तमान में कंपनी MagSafe Duo वायरलेस चार्जर बेचती है, जो एक ही समय में iPhone और Apple Watch/AirPods दोनों को चार्ज करता है. बता दें कि Apple ने सबसे पहले सितंबर 2017 में iPhone 8 और iPhone X के साथ AirPower चार्जर की घोषणा की थी. इसके बाद Apple ने कहा कि यह चार्जिंग प्रोडक्ट 2018 में लॉन्च होगा, लेकिन बाद में कंपनी ने मार्च 2019 में इस प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया था.
ये भी पढ़ें
Jio New Recharge Plan: आज से महंगे हुए जियो के प्रीपेड प्लान, जानिए कितना ज्यादा देना होगा दाम