दक्षिण कोरिया के रेग्युलेटर ‘गेम मैनेजमेंट कमेटी’ (GMC) ने ऐसे गेम्स को ब्लॉक करने के लिए कहा है, जिनमें गेम खेलने से पहले इन-ऐप पर्चेज की जरूरत होती है। P2E गेम डेवलपर्स के लिए गूगल या ऐपल के ऐप स्टोर पर अपने काम को लिस्ट करना GMC ने असंभव बना दिया है।
ताजा कदम दक्षिण कोरिया की सरकार द्वारा उठाया गया है। इसके तहत सीधे ऐप मार्केट में P2E गेम्स की ग्रोथ को कम करने की कोशिश की गई है। P2E गेम्स को डोमेस्टिक ऐप स्टोर पर बेचने के लिए दक्षिण कोरिया में गेम डेवलपर्स को अदालती मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य समस्या यह है कि कुछ गेम ऐप्स को ऐप स्टोर पर रजिस्टर करने के लिए जरूरी ऐज रेटिंग नहीं मिल पाती है।
इस पूरे मामले में GMC के एक अधिकारी ने बताया कि वह सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसले का पालन कर रहे हैं, जिसके तहत Axie Infinity जैसे P2E गेम को ऐज-रेट और रजिस्टर्ड होने से ब्लॉक कर दिया गया था। Cointelegraph ने एक अधिकारी के बयान को कोट करते हुए लिखा है कि दक्षिण कोरिया के मौजूदा कानून के तहत P2E गेम्स को ऐज-रेट होने से रोकने का मतलब बनता है, क्योंकि गेम में कैश प्राइज को एक रिवॉर्ड माना जा सकता है। ध्याय रहे कि दक्षिण कोरिया में गेम खेलने पर मिलने वाले प्राइज करीब 625 रुपये से ज्यादा के नहीं हो सकते।
The fivestars of Klaytn P2E गेम और NFT मार्केटप्लेस को रेटिंग की कमी के कारण डोमेस्टिक ऐप स्टोर पर ब्लॉक कर दिया गया था। इन्हें जून में अदालत के फैसले से राहत मिली और गेम को लिस्ट किया गया। हालांकि अंतिम फैसले के बाद ही P2E गेम्स को लेकर कानूनी मिसाल कायम होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।