Jobs
oi-Rizwan M
नई दिल्ली, 10 नवंबर: आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAPCET) के लिए सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया आज (10 नवंबर) से शुरू हो रही है। पहले राउंड के लिए सीटों के अलॉटमेंट के रिजल्ट आज घोषित किए जाएंगे। एपी ईएपीसीईटी 2021 की आधिकारिक वेबसाइट, eapcet-sche.aptonline.in/EAPCET पर सीटों के अलॉटमेंट की जानकारी दी जाएगी। अभ्यर्थियों को एपी ईएपीसीईटी 2021 राउंड 1 सीट आवंटन के परिणाम जानने के लिए वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। प्रशासन एपी ईएएमसीईटी सीट आवंटन की कॉलेज वार सूची भी जारी कर सकता है।
एपी ईएपीसीईटी 2021 सीट आवंटन उम्मीदवारों की ओर से भरे गए पसंदीदा विकल्पों पर आधारित होगा। इसके साथ ही कॉलेजों में उपलब्ध सीटों की संख्या, जेंडर, क्षेत्र, श्रेणी और पाठ्यक्रम पर ये निर्भर करेगा। एपी ईएएमसीईटी 2021 सीट आवंटन राउंड 1 में शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। उनको 10 नवंबर से 15 नवंबर के बीच अपना एडमिशन कंफर्म करना होगा। प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को अलटमेंट ऑर्डर और रिपोर्ट डाउनलोड कर कॉलेज में पहुंचना होगा। सिर्फ अलॉटमेंट में नाम आ जाना काफी नहीं होगा, अगर उम्मीदवार निर्धारित तिथियों तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट नहीं करता है तो आवंटन रद्द किया जा सकता है।
कैसे देखें अपना रिजल्ट
एपी ईएपीसीईटी 2021 सीट आवंटन परिणाम को देखने के लिए सबसे पहले काउंसलिंग की वेबसाइट eapcet-sche.aptonline.in/EAPCET पर जाएं। सबसे पहले होमपेज पर सीट आवंटन की जांच के लिए दिए लिंक check AP EAPCET 2021 पर क्लिक करें। इसके बाद क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें। इसके बाद आपको seat allotment AP EAPCET 2021 result पर जाने का एक्सेस मिलेगा। यहां जाएं और रिजल्ट देख लें।
एपी ईएपीसीईटी में शामिल कॉलेजों में श्री वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, श्री वैश्वी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, श्री विद्या निकेतन इंजीनियरिंग कॉलेज, श्री वेंकटेसा पेरूमल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, सर विश्वेश्वरीय इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तीरुमाला इंजीनियरिंग कॉलेज एंड विश्वोदय इंजीनियरिंग कॉलेज हैं।
पाकिस्तान: सरकार ने पहले वापस ली मंदिर की जमीन, चंद घंटे में पलटा आदेश
English summary
AP EAPCET 2021 Counselling Round 1 Seat Allotment Result
Story first published: Wednesday, November 10, 2021, 14:59 [IST]