Monday, January 10, 2022
Homeमनोरंजन'Anupama Upcoming Twist: मालविका की जिंदगी में अक्षय को वापस लाएंगे अनुज-अनुपमा,...

Anupama Upcoming Twist: मालविका की जिंदगी में अक्षय को वापस लाएंगे अनुज-अनुपमा, वनराज हड़प लेगा पूरी प्रॉपर्टी!


नई दिल्ली:  ‘अनुपमा’ सीरियल में दर्शकों को लगातार एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां एक ओर अनुपमा को अपने प्यार का अहसास हो गया तो वहीं अनुज की बहन मालविका की ऐसी सच्चाई अनुपमा के सामने आ गई है कि वो सन्न रह गई. ऐसे में इतना तो साफ है कि आने वाले हफ्ते में दर्शकों को जबरदस्ट ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. जानिए इस हफ्ते शो में कौन से बड़े ट्विस्ट आएंगे.

मालविका की परेशानी दूर करेगी अनुपमा

इस हफ्ते आप देखेंगे कि अनुपमा मालविका को अतीत के इस कड़वे से सच से बाहर लाने की कोशिश करेगी. अनुपमा अनुज के साथ हाथ मिलाएगी और मालविका को दर्दनाक अतीत से बाहर निकालने का फैसला लेगी. लेकिन ये देखना होगा कि ये दोनों मिलकर मालविका को इस तकलीफ से बाहर लेकर आ पाएंगे या फिर नहीं. 

अक्षय को ढूंढेगे अनुज और अनुपमा

अनुपमा के पास मुक्कू को इस सदमे से बाहर निकालने का एक आइडिया है. अगर अक्षय मालविका से सच्चा प्यार करता है तो वह मुक्कू के पास वापस आ जाएगा और उसे उस सदमे से बाहर निकाल देगा, जिससे वह जूझ रही है. यानी कि अब अनुज और अनुपमा मिलकर अक्षय को ढूंढने वाले हैं.  

वनराज जानेगा मालविका का दुख, करेगा मदद

अनुपमा के साथ-साथ वनराज को भी मालविका के कड़वे अतीत के बारे में पता चल जाएगा.वनराज अनुज की मदद करने की बात कहेगा.अनुज इस बार वनराज पर भरोसा करने का फैसला करेगा.

वनराज को मिलेगी पावर ऑफ अटॉर्नी

अनुज अपनी बहन मालविका के साथ थोड़ा वक्त बिताना चाहता है.ऐसे में वो वनराज पर भरोसा करेगा और उसे कपाड़िया बिजनेस चलाने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी दे देगा.पावर ऑफ अटॉर्नी का क्या करेगा वनराज ये देखना आने वाले एपिसोड में दिलचस्प होगा.ऐसा इसलिए क्योंकि वनराज का इस शो में ग्रे शेड दिखाया गया है. ऐसे में पॉवर हाथ में आते ही वो कहीं कोई गलत फैसला ना ले लें. जिससे अनुज और अनुपमा का विश्वास उस पर टूट ना जाए. 

 

इसे भी पढ़ें: Anupama और बा ने मिलकर लगाए जोरदार ठुमके, वीडियो देख फैंस बोले- जोड़ी नंबर 1

 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular